चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए करें इन 3 होममेड फेस क्लींजर्स का प्रयोग, स्किन पोर्स में छिपी गंदगी भी होगी साफ

चेहरे की गहराई से सफाई के लिए घर की नैचुरल चीजों से बने इन 3 बेहतरीन फेस क्लींजर्स का इस्तेमाल करें, जो आपकी त्वचा पर तुरंत चमक और निखार लाएंगे।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Feb 02, 2021 14:16 IST
चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो के लिए करें इन 3 होममेड फेस क्लींजर्स का प्रयोग, स्किन पोर्स में छिपी गंदगी भी होगी साफ

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

चेहरे को साफ करने के लिए आप जिस साबुन या फेसवॉश का इस्तेमाल करते हैं, उसमें मौजूद केमिकल्स के कारण आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है और त्वचा की क्वालिटी को भी नुकसान पहुंचता है। आज से कई दशक पहले तक साबुन और फेसवॉश इतने पॉपुलर नहीं हुए थे इसलिए तब लोग त्वचा को साफ करने के लिए घर पर बनाए गए क्लींजर्स का इस्तेमाल करते थे। ये फेस या स्किन क्लींजर्स नैचुरल चीजों से बने होते थे, इसलिए इनका कोई नुकसान नहीं होता था, बल्कि कॉम्बिनेशन परफेक्ट हो, तो ये क्लींजर्स त्वचा को साफ करने के साथ-साथ मुलायम, चिकनी और खूबसूरत भी बनाते थे। आजकल केमिकलयुक्त फेस प्रोडक्ट्स के कारण ही 40 की उम्र के बाद लोगों के चेहरे की तेज और चमक खो जाते हैं। अगर आप अपने चेहरे को केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से बचाना चाहती हैं और अपनी नैचुरल ब्यूटी को लंबी उम्र तक बरकरार रखना चाहती हैं, तो आप भी करें घर पर बने फेस क्लींजर्स का प्रयोग। हम आपको बता रहे हैं 3 तरह के नैचुरल फेस क्लींजर्स बनाने की रेसिपी, जो हर तरह की त्वचा वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

natural face cleanser

ओट्स और दूध से बनाएं बेहतरीन फेस क्लींजर

ओट्स त्वचा के लिए बेहतरीन फेस मास्क, स्क्रब और क्लींजर की तरह काम करता है। दूध में मौजूद तत्व त्वचा को पोषण देते हैं। इसलिए आप ओट्स और दूध से बेहतरीन फेस क्लींजर बना सकते हैं। ये फेस क्लींजर चेहरा साफ करता है और आपको एक नैचुरल ग्लो देता है। साथ ही स्किन को पोषण देकर ये आपके चेहरे से एजिंग के सभी लक्षणों को धीरे-धीरे समाप्त कर देता है। इसे इस तरह बनाएं-

इसे भी पढ़ें: अलसी के बीजों से बनाएं ये खास 'ब्यूटी जेल', रोजाना लगाने से स्किन होगी सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग

  • एक बाउल में 1 चम्मच पिसे हुए ओट्स लें।
  • अब इसमें 3-4 चम्मच फुल क्रीम दूध डालें।
  • अगर उपलब्ध है तो 2-3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल भी डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट जैसा तैयार करें।
  • इस फेस क्लींजर को चेहरे पर लगाकर चेहरे को 2-3 मिनट तक मसाज करते हुए स्क्रब करें।
  • इसके बाद इसे 10 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • आपके चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो आ जाएगा। आप हर दिन 1-2 बार इस फेस क्लींजर का प्रयोग कर सकती हैं।

शहद और अंडे से बनाएं फेस क्लींजर

अंडा और शहद दोनों ही आपकी त्वचा के लिए कितने फायदेमंद हैं, ये बात आप पहले से जानते हैं। अंडे और शहद से बना ये फेस क्लींजर आपकी त्वचा की गहराई में समाकर रोमछिद्रों में जमा गंदगी, धूल-मिट्टी और प्रदूषण कणों को निकाल देता है, जिसके कारण चेहरा धोते ही आपके चेहरे पर रेडिएंड और ग्लो आ जाता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है।

  • एक बाउल में अंडा फोड़ें और इसके पीले भाग को अलग कर लें।
  • इसमें 1 चम्मच शहद डालें।
  • चम्मच की मदद से दोनों को मिक्स करें और अच्छी तरह फेटें।
  • इसके बाद पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और सर्कुलर मोशन (गोल गति) में मसाज करें।
  • इसके बाद 8-10 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने दें और फिर सादे पानी से धो लें।
  • इससे आपका चेहरा चमक उठेगा।
  • आप हर दिन सुबह इस फेस क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
diy face cleansers

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का फेस क्लींजर

एक और फेस क्लींजर जो आपकी त्वचा से टैनिंग को दूर कर चेहरे का कालापन कम करेगा और प्राकृतिक निखार लाएगा, वो है टमाटर और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस क्लींजर। इस फेस क्लींजर का इस्तेमाल गर्मियों में विशेष फायदेमंद है क्योंकि ये आपकी त्वचा को ठंडक देता है और त्वचा के रोमछिद्रों में समाकर त्वचा को पोषण भी देता है। इसे ऐसे बनाएं।

  • एक छोटे से टमाटर को पीसकर इसका जूस और पल्प निकाल लें।
  • इस रस में ही 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें।
  • साथ में 1 बड़ा चम्मच दूध डालें।
  • अब इन तीनों को अच्छी तरह मिला लें (आप चाहें तो मिश्रण ज्यादा बनाकर 2 दिन तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं)
  • अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और चेहरे को इससे मसाज करें।
  • मसाज करने के बाद पेस्ट को चेहरे पर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि ये सूख जाए और त्वचा पोषक तत्व अवशोषित कर ले।
  • इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। आपका चेहरा चमक उठेगा।

आप घर पर 2-3 मिनट में ही इन फेस क्लींजर्स को बनाकर प्रयोग कर सकते हैं। लंबे समय तक प्रयोग करने से आपकी त्वचा की क्वालिटी में सुधार आएगा और आपके चेहरे की रंगत निखरने लगेगी।

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Disclaimer