घर बैठे शहद से इस तरह बनाएं नेचुरल फेस क्‍लींजर, सर्दियों में बरकरार रहेगी त्‍वचा की नमी

शहद एक प्राकृतिक क्लींजर है, जो त्वचा को गहरी सफाई, हाइड्रेशन और पोषण देता है। सर्दियों में यह त्वचा को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर बैठे शहद से इस तरह बनाएं नेचुरल फेस क्‍लींजर, सर्दियों में बरकरार रहेगी त्‍वचा की नमी

सर्दियों में ठंडी हवा और हीटर की गर्मी त्वचा को शुष्क और बेजान बना सकती है, जिससे त्वचा में नमी की कमी हो जाती है। ऐसे में, त्वचा की देखभाल और हाइड्रेशन पर खास ध्यान देना जरूरी है। चेहरे पर इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाले क्‍लींजर से भी त्‍वचा ड्राई हो जाती है। अगर होममेड क्‍लींजर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो शहद का इस्‍तेमाल करें। शहद त्वचा को न सिर्फ हाइड्रेट करता है, बल्कि यह एक बेहतरीन क्लींजर भी है। शहद के एंटी-ऑक्सिडेंट्स और एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को गहरी सफाई देने के साथ-साथ उसे पोषण भी देते हैं। सर्दियों में शहद का इस्‍तेमाल त्वचा को नमी और मुलायम बनाए रखने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, शहद में मौजूद प्राकृतिक गुण त्वचा को शांत करते हैं और उसे सर्दी से होने वाली जलन और सूजन से बचाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा सर्दियों में हाइड्रेटेड, चमकदार और स्वस्थ रहे, तो शहद से बने फेस क्लींजर का इस्‍तेमाल एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। इस लेख में हम आपको शहद से फेस क्लींजर बनाने का तरीका और इसके फायदे बताएंगे, जो आपकी त्वचा को सर्दियों में हाइड्रेटेड और निखरा हुआ बनाए रखेंगे।

शहद फेस क्लींजर के फायदे- Benefits of Honey Face Cleanser

  • शहद एक बेहतरीन प्राकृतिक एंटी-ऑक्सिडेंट है, जो त्वचा को गहरी सफाई देने के साथ-साथ पोषण भी देता है। यह गंदगी, बैक्टीरिया और स्‍क‍िन में मौजूद अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करता है, जिससे त्वचा ताजगी से भरी रहती है।
  • सर्दियों में ड्राई स्‍क‍िन की समस्‍या से बचाने के लिए शहद की मॉइश्चराइजिंग विशेषताएं काम आएंगी। शहद के इस्‍तेमाल से त्वचा मुलायम बनती है।
  • शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के रोमछिद्रों को खोलकर उनमें से गंदगी को बाहर निकालते हैं। इससे चेहरे की त्वचा में प्राकृतिक चमक और निखार आता है। यह स्‍क‍िन के प्राकृतिक ग्लो को बढ़ावा देता है, जिससे आपकी त्वचा और भी स्वस्थ दिखने लगती है।
  • शहद में विटामिन-सी और अन्य एंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो त्वचा की उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करते हैं। यह महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को एक युवा और ताजगी से भरा हुआ लुक देता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरा धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी और कपूर से बनाएं क्लींजर, जानें तरीका और फायदे

शहद फेस क्लींजर को बनाने का तरीका- How to Make Honey Face Cleanser

honey-cleanser-for-winters

सामग्री:

  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच जैतून का तेल
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1-2 बूंदें गुलाब जल

विधि:

  • सबसे पहले, एक छोटे बाउल में शहद डालें।
  • अब इसमें जैतून का तेल म‍िलाएं।
  • मि‍श्रण में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें और अच्छे से मिक्स करें।

होममेड शहद क्लींजर को इस्तेमाल करने का तरीका- How to Use Homemade Honey Cleanser

  • सबसे पहले, अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर हल्के कपड़े से सुखा लें, ताकि त्वचा पर कोई गंदगी या तेल न हो।
  • होममेड शहद क्लींजर को अपनी उंगलियों पर लेकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। इसे पूरे चेहरे पर, आंखों के चारों ओर ध्यान से लगाएं।
  • अब इस क्लींजर को चेहरे पर गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें। यह मसाज स्किन की गहराई तक जाकर उसे साफ करने में मदद करता है। करीब 2-3 मिनट तक मसाज करें।
  • अब चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। शहद के क्लींजर से चेहरे पर कोई भी बचा हुआ तेल या गंदगी हट जाएगी।
  • चेहरे को हल्के तौलिए से थपथपाते हुए सुखाएं।
  • अगर आपको ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत हो, तो इसके बाद एक हल्की क्रीम या लोशन भी लगा सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को नियमित रूप से दिन में एक बार (सुबह या रात) इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा साफ, हाइड्रेटेड और स्वस्थ बनी रहे।

शहद क्‍लींजर को स्‍टोर कैसे करें?- How to Store Honey Cleanser

  • शहद क्‍लींजर को किसी साफ और एयरटाइट जार या बोतल में स्टोर करें, ताकि उसमें हवा न जाए और वह लंबे समय तक खराब न हो।
  • इसे सीधे सूरज की रोशनी से बचाकर ठंडी, सूखी जगह पर रखें। ज्‍यादा गर्मी शहद के गुणों को कम कर सकती है।
  • शहद क्‍लींजर को फ्रिज में स्टोर करने से बचें, क्योंकि ठंडे वातावरण में इसके तत्व बदल सकते हैं और असर में कमी आ सकती है।

शहद से बना फेस क्‍लींजर एक बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। यह न केवल आपकी त्वचा को गहरी सफाई और पोषण देता है, बल्कि उसे हाइड्रेट भी रखता है। नियमित रूप से शहद का इस्‍तेमाल करने से आपकी त्वचा स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बन सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

समय से पहले आपको बूढ़ा बना सकती हैं रोजाना की ये 6 गलतियां, जानें कैसे करें बचाव

Disclaimer