झुर्रियों-फाइन लाइन्‍स को कहें अलव‍िदा, इस तरह अप्‍लाई करें ऑल‍िव ऑयल और पाएं बेदाग त्‍वचा

ऑलिव ऑयल झुर्रियों को कम करता है, त्वचा को पोषण व नमी देता है। एंटी-एजिंग गुण और कोलेजन बढ़ाने की क्षमता से यह त्वचा को जवां बनाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
झुर्रियों-फाइन लाइन्‍स को कहें अलव‍िदा, इस तरह अप्‍लाई करें ऑल‍िव ऑयल और पाएं बेदाग त्‍वचा


झुर्रियां और फाइन लाइन्‍स उम्र बढ़ने के साथ आने वाले बदलावों का सामान्य हिस्सा हैं। हालांकि, आजकल की स्‍ट्रेस भरी जीवनशैली, अनियमित खानपान, प्रदूषण और स्किन केयर की कमी के कारण यह समस्या कम उम्र में भी देखने को मिल रही है।बाजार में झुर्रियों को कम करने के लिए कई प्रोडक्‍ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स त्वचा को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में, प्राकृतिक विकल्पों की ओर रुख करना एक बेहतर समाधान हो सकता है। ऑलिव ऑयल, जिसे जैतून का तेल भी कहते हैं, एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है जो झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स को कम करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ई और फैटी एसिड त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। ऑलिव ऑयल त्वचा में नमी बनाए रखता है, फ्री रेडिकल्स से बचाता है और कोलेजन प्रोडक्‍शन को बढ़ावा देता है। यह न केवल त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है, बल्कि झुर्रियों की समस्या को भी प्रभावी ढंग से कम करता है। आइए जानते हैं, झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल के इस्‍तेमाल का सही तरीका।

झुर्र‍ियों के ल‍िए क्‍यों बेस्‍ट है ऑल‍िव ऑयल?- Why Oilve Oil Used For Wrinkles

  • ऑलिव ऑयल में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ई और फैटी एसिड जैसे गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से पोषण देकर उसे स्वस्थ और जवां बनाए रखते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स की समस्या धीरे-धीरे कम होती है।
  • ऑलिव ऑयल में मौजूद पॉलीफेनोल्स और विटामिन-ई त्वचा की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो झुर्रियों और एजिंग का मुख्‍य कारण है।
  • यह ऑयल, त्वचा की गहराई तक जाकर उसे मॉइश्चराइज करता है, जिससे ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है।
  • ऑलिव ऑयल त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जो त्वचा को लचीला और जवां बनाए रखता है।
  • ऑल‍िव ऑयल के न‍ियम‍ित इस्‍तेमाल से त्‍वचा के काले धब्बों और पिग्मेंटेशन को भी हल्का करता है।

इसे भी पढ़ें- क्या आई क्रीम झुर्रियों को कम करने में सच में मदद करती है? जानें एक्सपर्ट की राय

झुर्र‍ियों के ल‍िए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Olive Oil For Wrinkles

olive-oil-for-wrinkles

झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स को कम करने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है-

1. रात में मसाज करें:

  • सोने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें।
  • 2-3 बूंद ऑलिव ऑयल लें और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
  • पूरी रात इसे लगे रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

2. फेस मास्क में मिलाएं:

  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल में शहद और दही मिलाकर एक फेस मास्क बनाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • यह मास्क त्वचा को गहराई से पोषण देता है।

3. स्क्रब के रूप में:

  • ऑलिव ऑयल में चीनी और नींबू का रस मिलाकर एक स्क्रब तैयार करें।
  • इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें।
  • स्क्रब करने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने के साथ झुर्रियों को कम करता है।

4. आंखों के आसपास लगाएं:

  • आंखों के आसपास की त्वचा बहुत नाजुक होती है।
  • यहां ऑलिव ऑयल की 1-2 बूंदों को हल्के हाथों से लगाएं।
  • यह डार्क सर्कल्स और फाइन लाइन्‍स को कम करने में मदद करता है।

पैच टेस्‍ट जरूर करें

  • किसी भी नई चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि एलर्जी की समस्या न हो। इसल‍िए ऑल‍िव ऑयल को भी इस्‍तेमाल करना जरूरी है।
  • अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो ऑलिव ऑयल का कम मात्रा में इस्तेमाल करें।
  • हमेशा शुद्ध और एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल का ही इस्तेमाल करें।

ऑलिव ऑयल एक प्राकृतिक और सुरक्षित तरीका है, जिससे झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स की समस्या को कम किया जा सकता है। इसके नियमित इस्‍तेमाल से आपकी त्वचा न केवल स्वस्थ और ग्लोइंग बनेगी, बल्कि उम्र के प्रभाव भी कम दिखेंगे। आज ही अपनी स्किनकेयर रूटीन में ऑलिव ऑयल को शामिल करें और फर्क महसूस करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए लगाएं रोटी का ये स्पेशल मास्क, निखरेगी त्वचा

Disclaimer