झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स को दूर करता है इमली फेस पैक, इन 5 तरीकों से पाएं नेचुरल ग्‍लो

चेहरे की रौनक फीकी पड़ने लगे या फिर चेहरे में कील मुंहासे होने लगें, तो आप घर पर खट्टी-मीठी इमली का फेस पैक बनाकर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इमली फेस पैक से आपकी त्‍वचा संबंधी समस्‍याओं को दूर करने में मदद मिलती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
झुर्रियों और फाइन लाइन्‍स को दूर करता है इमली फेस पैक, इन 5 तरीकों से पाएं नेचुरल ग्‍लो


स्‍वाद में खट्टी-मीठी इमली न केवल खाने में बल्कि त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है। इमली में मौजूद गुणों के कारण यह त्‍वचा को कोमल मुलायम बनाने में मददगार है। इमली से बने फेस पैक के इस्‍तेमाल आपकी चेहरे में नेचुरल ग्‍लो के साथ झुर्रियों व डार्क सर्कल्‍स को दूर कर त्‍वचा को टाइट बनाता है। इमली में विटामिन बी, विटामिन सी, आयरन, मैग्‍नीशियम, पोटेशियम और फाइबर मौजूद होता है। इसके अलाव इमली एंटीऑक्‍सीडेंट्स व फ्लेवनॉइड से भरपूर है, जो कि आपकी त्‍वचा के लिए फायदेमंद होता है। इमली फेस पैक के इस्‍तेमाल से यह आपकी स्किन के डेड सेल्‍स व फाइन लांइस को दूर करने में मदद करता है। इतना ही नहीं यह त्‍वचा का यूवी किरणों से भी बचाव करता है। आइए हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह आसानी से घर पर इमली का फेस पैक बना सकते हैं। 

इमली और हल्‍दी 

इमली और हल्‍दी से बना फेस पैक आपके चेहरे में नेचुरल ग्‍लो लाने में मददगार है। यह आपकी त्‍वचा में निखार लाने के साथ त्‍वचा को मुलायम बनाता है। इमली और हल्‍दी का फेस पैक बनाने के लिउ आप सबसे पहले इमली को गर्म पानी में डालें। ऐसा करने से इमली सॉफ्ट हो जाएगी। अब आप इमली को ठंडा करके उसका गूदा अलग कर लें। इमली के गूदे को एक बाउल में डालें और उसमें 1 चम्‍मच हल्‍दी और आवश्‍यतानुसार गुलाब जल मिला लें। अब दोनों को अच्‍छे से मिलाएं और इस पैक को अपने चहरे पर लगाएं। 20 मिनट रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। आप सप्‍ताह में एक या दो बार इस पैक को लगाएं।  

 

इमली और मुल्‍तानी मिट्टी 

चेहरे की झाईयों को दूर करने व चेहरे में चमक लाने के लिए आप इमली के गूदे के साथ 1 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी, 1 चम्‍मच शहद डालें। अब आप इसमें एक चम्‍मच नींबू का रस मिलाएं और पेस्‍ट बना लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद आप हल्‍के हाथों से मसाज करके अपने चहरे को धो लें। यह टेनिंग व डार्क सर्कल्‍स को दूर करने में मददगार है। 

इसे भी पढें: आंखों के नीचे डार्क सर्कल्‍स को चुट‍की में दूर करते हैं ये 5 घरेलू उपाय

इमली और सूजी 

इमली और सूजी से फेस मास्‍क बनाने के लिए आप इमली को गर्म पानी में डालकर सॉफ्ट कर लें और उसके गूद को अलग कर लें। अब आप इमली के गूदे में 1 चम्‍मच सूजी, 1 चम्‍मच शहद, और गुलाब जल मिलाएं। आप चाहें, तो इसमें 1 चम्‍मच बेसन भी डाल सकते हैं। इन सबको अच्‍छे से मिक्‍सर की मदद से पेस्‍ट बना लें और अपने चेहरे पर लगाएं। इससे आप चाहें, तो हल्‍के हाथों चेहरे को रब भी कर सकते हैं। 20 मिनट लगाए रखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें और मॉश्‍चराइजर लगा लें। यह आपको बढ़ती उम्र में भी जवान खूबसूरत त्‍वचा देने में मददगार है। 

इमली और शहद

इाली और शहद के मिश्रण से कील-मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है। य‍दि आपके चेहरे में बार-बार पिंपल्‍स आते हैं, तो आप इमली और शहद से बने फेस पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में इमली का गूदा लें। अब आप इसमें शहद और चुटकी भर हल्‍दी डालें और अचछी तरह मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। अब इस मास्‍क को आप अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और कम से कम 20 मिनट रखें। 

इसे भी पढें: बालों और चेहरे पर चमक लाएगा चॉकलेट मास्क, खूबसूरत दिखना है तो जरूर करें ट्राई

  

इमली और बेसन 

बेसन का उबटन तो बहुत से लोग लगाते हैं लेकिन आप इमली के साथ बेसन मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं, जो आपको कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा देने में मददगार है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्‍मच बेसन लें और उसमें 2 चम्‍मच इमली का गूदा डालें। अब आप मिस्‍कर की मदद से इसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें और अपने चहरे पर लगाएं। 30 मिनट तक रखने के बाद आप अपने चहरे को धो लें। हफ्ते में 2 बार आप इस फेस पैक को लगाएं, आपको फायदा मिलेगा।  

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

Men's Skin Care: डेड स्किन हटाकर निखार पाने के लिए पुरुष आजमाएं ये 4 आसान तरीके

Disclaimer