बालों और चेहरे पर चमक लाएगा चॉकलेट मास्क, खूबसूरत दिखना है तो जरूर करें ट्राई

चॉकलेट आपके स्‍वास्‍थ्‍य के साथ आपकी स्किन व बालों के लिए भी फायदेमंद है। त्‍वचा में निखार और बालों को स्‍मूद बनाने के लिए आप घर पर चॉक‍लेट मास्‍क बनाकर लगा सकते हैं। जिससे आप आसानी से ग्‍लोइंग स्किन व खूबसूरत बाल पाकर अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों और चेहरे पर चमक लाएगा चॉकलेट मास्क, खूबसूरत दिखना है तो जरूर करें ट्राई


चॉकलेट का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आने लगता है। बच्चे हों या बड़े लगभग हर किसी को चॉकलेट बेहद पसंद होती है। और हो भी क्यों न यह आपके चेहरे पर मुस्कान और मुंह में मिठास जो लाती है। चॉकलेट शरीर में स्ट्रेस हार्मोंस को कम करती है और आपके त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। चॉकलेट आपके चेहरे में आने वाली झुर्रियों को कम करने और आपके बालों को मुलायम व चमकदार बनाने मददगार है। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन सी और विटामिन डी के साथ आयरन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है। आइए आज हम आपको बताते है चॉकलेट खाने के अलावा आप इसका घर पर फेस पैक, स्क्रब और हेयर मास्क भी बना सकते हैं। 

डार्क चॉकलेट स्क्रब 

  • चॉकलेट स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में 2 से 3 चम्मच चॉकलेट पाउडर लें। 
  • अब इसमें 1 चम्मच चीनी, शहद डालें और थोड़ा सा पानी डालकर इसे अच्छे से मिलाएं। 
  • इसके बाद आप तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट के लिए रब करें। स्क्रब करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगा। 
  • चॉकलेट आपकी त्वचा की गहराई में जाकर त्वचा को मॉइस्चराइज करती है और एजिंग व सनबर्न को भी दूर करती है।

इसे भी पढें: चिरौंजी फेसमास्क से पाएं गर्मी में भी मुलायम-दमकती त्वचा, सनबर्न में मिलेगी राहत


 

चॉकलेट फेस पैक

यदि आप अपने चेहरे पर चॉकलेट से बना फेस पैक लगाते हैं, तो यह आपके चेहरे पर एक जादुई निखार लाता है। चेहरे की झाुर्रियों व रूखी—बेजान हुई त्वचा के लिए चॉकलेट फेस पैक बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफलेमेटरी तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। घर पर चॉकलेट फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है। 

इसे भी पढें: चेहरे पर तुरंत निखार लाते हैं इन 5 मिट्टियों से बने फेस पैक, गर्मी में मिलेगी ठंडक

  • चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कंटेनर में 3 चम्मच चॉकलेट पाउडर लें। 
  • अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। आप चाहें, तो इसमें ओटमील भी मिला सकते हैं।  
  • इसके बाद आप इसमें आधा कप दूध मिलाएं और इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं। 
  • जब यह अच्छे से मिल जाए, तो इस मास्क को अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक रखें। उसके बाद चेहरा साफ ठंडे पानी से धो लें। 
  • यह चेहरे की डेड स्किन को दूर करने के साथ आपके चेहरे की रंगत बढ़ाएगा। यह चॉकलेट मास्क आपकी स्किन को धूप की हानिकारक किरणों से बचाता है।

मुलायम बालों के लिए चॉकलेट हेयर मास्क

  • बालों की चमक और खूबसूरती के लिए चॉकलेट हेयर मास्क काफी फायदेमंद है। इसे बनाना बहुत ही आसान है। 
  • बालों पर चॉकलेट हेयर मास्क बनाने के लिए आप कोको बटर और नारियल तेल या जैतून का तेल मिलाएं। 
  • इसके लिए आप सीधा बाजार से कोको बटर भी खरीद सकते हैं या आप चाहें तो चॉकलेट या चॉकलेट पाउडर में कोकोनट मिल्क मिलाकर भी हेयर मास्क सकते हैं।   
  • आप चॉकलेट से बने हेयरमास्क को अपने बालों व उनकी जड़ों में अच्छे से लगाएं। यह आपके बालों को मलायम व चमकदार बनाने में मदद करेगा। 

Read More Article On Skin Care In Hindi

Read Next

Beauty Tips : बालों और त्‍वचा के लिए फायदेमंद है अदरक, जानें प्रयोग का तरीका

Disclaimer