सर्दियों में मौसम में ठंडी हवाओं के कारण बाल ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। इतना ही नहीं, ठंड में सर्द हवाएं बालों को काफी कमजोर बना देती हैं, जिसकी वजह से वह टूटने और गिरने लगते हैं। बालों का गिरना, ड्राई और डैमेज नजर आना हमारी पर्सनैलिटी पर गहरा प्रभाव डालता है। इस बार सर्दियों में मौसम में अगर आप इन परेशानियों से जूझ रहे हैं तो आप घर पर ही कुछ आसान और नैचुरल होममेड जेल बनाकर बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इन होममेड जेल की रेसिपी और लगाने के तरीकों के बारे में।
1. असली के बीजों का जेल- Benefits of Flaxseed Gel for Hair
असली के बीजों के पोषण देकर फ्रीकिनेस को दूर करने में मदद करता है। जिन लोगों के बाल घुंघराले हैं, उनके लिए अलसी के बीजों का जेल सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। यह जेल सर्दियों में होने वाले डैंड्रफ और खुजली की समस्या को भी दूर करता है।
- असली के बीजों का जेल बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज डालें।
- पानी और अलसी के बीजों के मिश्रण को धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक उबालें।
- जब यह गाढ़ा जेल जैसा बन जाए, तो इसे छानकर एक छोटे बाउल में निकाल लें।
- अलसी के जेल को ठंडा होने के बाद इसे बालों पर लगाएं और 20-30 मिनट के बाद धो लें।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा होती है सर्दी-जुकाम की समस्या, राहत के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
इसे भी पढ़ेंः क्या रातभर चेहरे पर दूध लगाकर रखना सुरक्षित है? जानें एक्सपर्ट की राय
2. खीरे और एलोवेरा का जेल- Cucumber and Aloe vera gel Benefits for Hair
सर्दियों में बालों की खुजली, रूसी और ड्राइनेस को दूर करने में खीरे और एलोवेरा का जेल बहुत फायदेमंद होता है। खीरे और एलोवेरा जेल स्कैल्प को पोषण देता है, जिससे बाल मुलायम और शाइनी बनते हैं।
- खीरे और एलोवेरा का जेल बनाने के लिए आधा खीरा छीलकर उसका पेस्ट बना लें।
- ध्यान रहे कि खीरे का जूस नहीं निकलना है, उसका पेस्ट तैयार करना है।
- खीरे के जेल में 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट को तैयार कर लें।
- खीरे और एलोवेरा जेल को स्कैल्प से लेकर बालों के सिर पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ें दें।
- जब जेल अच्छे से सूख जाए, तो बालों को नॉर्मल पानी और शैंपू से धोकर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ेंः बालों का झड़ना कम करेगा चुकंदर और मूंग दाल का सलाद, जानें इसकी रेसिपी
इसे भी पढ़ेंः डल और बेजान त्वचा की खूबसूरती निखार सकता है जीरा पानी, जानें इसे पीने का सही तरीका
3. एलोवेरा जेल- Aloe Vera Gel benefits for hairs
सर्दियों में अगर आप विभिन्न प्रकार के झंझट और दो चीजों को आपस में मिक्स करने से बचना चाहते हैं, तो बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल में मौजूद विटामिन ए, बी, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3, और बी6 पाया जाता है, जो न केवल स्कैल्प को हाइड्रेट करता है, बल्कि बालों को मुलायम बनाता है।
- इस जेल को बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती लें और इसे काटकर अंदर से जेल निकाल लें।
- इस जेल को मिक्सर में ब्लेंड करें ताकि अच्छा सा एक पेस्ट तैयार हो जाए।
- एलोवेरा के जेल को स्कैल्प और बालों में आधा घंटा लगाकर रखें। बाद में इस जेल को नॉर्मल शैंपू से धो लें।
- सप्ताह में 1 से 2 बार बालों में एलोवेरा जेल लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और उनकी लंबाई भी बढ़ती है।
इस बार सर्दियों के मौसम में घर पर बनाए जाने वाले इन जेल का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके बालों की खूबसूरती बढ़ेगी बल्कि आपको केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स से भी छुटकारा मिलेगा।
नोट : बालों के लिए हेयर जेल लगाना एक घरेलू नुस्खा है, इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। पैट टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी प्रकार की खुजली, जलन या किसी अन्य प्रकार की परेशानी आती है, तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें।
Image Credit: Freepik.com