
Facial with Rose Petals at Hindi: चेहरे पर निखार और चमक लाने के लिए हम सभी पार्लर से तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं। इन्हीं में फेशियल भी शामिल है। अक्सर लोग फेशियल करवाते हैं, ताकि चेहरे की चमक बरकरार रहे। वहीं, जिन लोगों के चेहरे पर दाग-धब्बे, मुहांसे और ब्लैकहेड्स होते हैं, वे भी फेशियल का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आप पार्लर से फेशियल करवाते हैं, तो यह अधिक खर्चीला हो सकता है। ऐसे में आप चाहें तो घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर घर पर फेशियल कैसे करें? या फिर घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल कैसे करें? तो चलिए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल के सारे स्टेप्स (Facial Steps in Hindi)-
गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल कैसे करें?- How to do Facial with Rose Petals in Hindi
1. क्लींजिंग करें
फेशियल शुरू करने से पहले आपको अपने चेहरे को क्लीन करना बहुत जरूरी होता है। इससे आपके चेहरे पर जमा सारा डर्ट और प्रदूषण के कण आसानी से निकल जाते हैं। चेहरे की स्किन फ्रेश नजर आने लगती है। इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में मिला लें। इस पानी को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर इससे चेहरे को साफ कर लें। आप चाहें तो गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालकर भी रोज वॉटर बना सकते हैं। फिर इस पानी से चेहरे को साफ कर सकते हैं।
2. स्टीम लें
स्टीम फेशियल का एक अहम स्टेप होता है। स्टीम करने से चेहरे के पोर्स को खोलने में मदद मिलती है। इसके लिए आप गर्म पानी लें और इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। आप चाहें तो इसमें रोज ऑयल भी मिला सकते हैं। अब स्टीम लेना शुरू करें। इससे आपके पोर्स ओपन होंगे और चेहरे पर जमा सारी गंदगी निकल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मुल्तानी मिट्टी से फेशियल कैसे करें? जानें 5 स्टेप्स जिनसे आएगा चेहरे पर नैचुरल निखार
3. स्क्रब करें
स्क्रबिंग करना भी फेशियल का एक मुख्य स्टेप होता है। अगर आप घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल कर रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले इनका पेस्ट बना लें। अब गुलाब की पंखुड़ियों से बने पेस्ट में चीनी और दूध की मलाई मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट के लिए स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें।
4. मालिश करें
स्क्रबिंग के बाद चेहरे की मसाज की जाती है। चेहरे की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। इससे चेहरे की स्किन हेल्दी, चमकदार और मुलायम बनती है। इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों को बारीक पीस लें। इसमें शहद और विटामिन ई ऑयल मिक्स करें। अब इस पेस्ट से अपने चेहरे की लगभग 8-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें? जानें सारे स्टेप्स, जिनसे बढ़ेगा ग्लो
5. फेस मास्क लगाएं
फेस मास्क फेशियल का आखिरी स्टेप होता है। अगर आप घर पर फेशियल कर रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्स करें। इसके बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें। इससे आपको एकदम चमकती और दमकती त्वचा मिलेगी।
आप भी घर पर ही आसानी से गुलाब की पंखुड़ियों की मदद से फेशियल कर सकते हैं। आपको सिर्फ इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए फेशियल करना है। यह काफी आसान है और ज्यादा महंगा भी नहीं है। लेकिन अगर आपको गुलाब की पंखुड़ियों से एलर्जी है, तो इससे फेशियल करने से बचना चाहिए।