चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें? जानें सारे स्टेप्स, जिनसे बढ़ेगा ग्लो

Facial with Chandan Powder in Hindi: आप चंदन पाउडर की मदद से अपने चेहरे का फेशियल कर सकते हैं। जानें, चंदन पाउडर से फेशियल करने का तरीका

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 21, 2023 12:14 IST
चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें? जानें सारे स्टेप्स, जिनसे बढ़ेगा ग्लो

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Facial with Chandan Powder in Hindi: चंदन पाउडर एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जिसका इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। प्राचीनकाल से ही चंदन पाउडर का उपयोग सुदंरता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। कई लोग चंदन पाउडर का उपयोग सीधे तौर पर करते हैं, तो कोई चंदन पाउडर वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। चंदन पाउडर में मौजूद गुण त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ ही, चंदन पाउडर त्वचा से जुड़ी समस्याओं जैसे कि झुर्रियों, फाइन लाइंस, पिग्मेंटेशन, मुहांसों, दाग-धब्बों और रेडनेस को भी कम कर सकता है। वैसे तो अक्सर लोग चंदन पाउडर फेस पैक (Chandan Powder Face Pack in Hindi) यूज करते हैं। लेकिन आप चाहें तो चंदन पाउडर से फेशियल भी कर सकते हैं। जी हां, चंदन पाउडर से घर पर ही आसानी से फेशियल किया जा सकता है। सभी स्किन टाइप के लोग चंदन पाउडर से फेशियल कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें (Chandan Powder se Facial Kaise Karen)? 

चंदन पाउडर से फेशियल कैसे करें?- Facial Steps with Chandan Powder in Hindi

chandan powder with rose water and milk

1. क्लींजिंग

क्लींजिंग फेशियल का सबसे पहला स्टेप होता है। अगर आप घर पर ही फेशियल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले क्लींजिंग करें। इसके लिए आप 1 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें 1-2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर जमा सारा डर्ट, गंदगी और प्रदूषण के कण निकल जाएंगे। चेहरा पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा। चेहरा फ्रेश और तरोताजा लगेगा। 

इसे भी पढ़ें- चंदन पाउडर में मिलाकर चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें, निखरी-मुलायम बनेगी स्किन

2. स्क्रबिंग

चेहरे की क्लींजिंग करने के बाद स्क्रबिंग की बारी आती है। चेहरे को स्क्रब करने से सारे डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं। स्क्रबिंग करने से चेहरे पर चमक आती है। इसके लिए आप आधा चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें थोड़ा-सा चावल का आटा मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल या कच्चा दूध डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 2-3 मिनट तक स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। इससे आपको निखरी और चमकदार त्वचा मिलेगी। साथ ही, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी छुटकारा मिलेगा।

3. मसाज

स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे की मसाज की जाती है। इसके लिए आप चंदन के तेल का उपयोग कर सकते हैं। चंदन के तेल को हाथ पर लें और इससे चेहरे की मालिश करें। 4-5 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। मसाज करने से चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होने लगती हैं।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके

chandan powder face pack

4. फेस पैक

फेशियल के चौथे स्टेप में आप फेस पैक अप्लाई करेंगे। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगा दें। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। चेहरे के मुहांसों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, रेडनेस भी कम होने लगेगी। आप सप्ताह में 1-2 बार चंदन पाउडर से बना फेस पैक लगा सकते हैं। चेहरे पर चंदन पाउडर लगाना काफी फायदेमंद होता है।

5. मॉइश्चराइजर

फेशियल करने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप अपना डेली यूज वाला मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। आपको मॉइश्चराइजर हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही लगाना चाहिए। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। 

आप भी चंदन पाउडर की मदद से अपने चेहरे का फेशियल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ 5 स्टेप्स की मदद से ही फेशियल किया जा सकता है। वैसे तो चंदन पाउडर को सभी स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन फिर भी आपको चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। 

Disclaimer