
Chandan for Face Benefits: चेहरे की दमक और खूबसूरत बनाने की जब बात आती है तो 10 में से 9 महिलाओं के दिमाग में सबसे पहले चंदन का नाम आता है। चंदन की खूशबू न सिर्फ वातावरण को महकाती है बल्कि इसके पोषक तत्व चेहरे की रौनक में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यही कारण है कि आज के मॉर्डन टाइम के ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी चंदन का इस्तेमाल अच्छी मात्रा में किया जाता है।
हालांकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया गया चंदन पाउडर हर स्किन टाइप को सूट नहीं करता है और हर स्किन प्रॉब्लम का समाधान नहीं कर सकता है। लेकिन नेचुरल चंदन पाउडर का इस्तेमाल चेहरे पर किया गया जाए तो ये कील-मुहांसों को दूर करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, एक्ने के कारण चेहरे पर होने वाली सूजन पर भी चंदन का लेप असर दिखाता है। आइए जानते हैं चेहरे के लिए चंदन के पाउडर के फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका।
स्किन के लिए चंदन पाउडर के फायदे | Chandan Powder Benefits for Skin in Hindi
दाग-धब्बों को खत्म करता है चंदन का पाउडर
कई घंटों तक लगातार धूप में रहने और प्रदूषण के कारण स्किन से सेल्स डैमेज हो जाते हैं। स्किन सेल्ल डैमेज होने की वजह से चेहरे पर दाग-धब्बे होना बहुत ही आम बात है। चंदन का पाउडर चेहरे के दाग-धब्बे हटाने में काफी मददगार साबित होता है। चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन का पाउडर और उसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर फेस पैक बनाएं। इस फेक पैक को चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। चंदन के पाउडर के इस पैक से आपको कुछ ही दिनों में दाग-धब्बों से छुटकारा मिल जाएगा।
ड्राइनेस खत्म करता है चंदन का पाउडर
सर्दियों में हवा में नमी कम होने की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। स्किन ड्राई होने की वजह से चेहरे में खुजली, रिएक्शन होना बहुत ही आम बात है। स्किन की ड्राइनेस को खत्म करने में भी चंदन का पाउडर काफी फायदेमंद साबित होता है। स्किन ड्राइनेस खत्म करने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर पतला पेस्ट तैयार करें। फिर इसे कॉटन से चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
झुर्रियां खत्म करने के लिए चंदन का पाउडर
बढ़ती उम्र के साथ चेहेर पर झुर्रियों की समस्या हो ही जाती है। चेहरे की झुर्रियां खत्म करने के लिए 1 अंडे की जर्दी, 1 चम्मच दही और 3-4 बड़े चम्मच चंदन पाउडर का उपयोग करके एक फेस पैक बनाएं। इस पेस्ट को चेहरे को क्लीन करने के बाद लगाएं। 10 से 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में पानी से धो लें। सप्ताह में 2 बार चंदन पाउडर फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।
Pic Credit: Freepik.com