Types of Chandan Powder Face Packs: चंदन की लकड़ी का उपयोग पूजा-पाठ के लिए किया जाता है। इसके अलावा, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में भी चंदन का उपयोग किया जाता है। कोई चंदन फेस वॉश, तो कोई चंदन से बने साबुन का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं, कई लोग चंदन पाउडर फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। मार्केट में कई तरह के चंदन फेस पैक उपलब्ध हैं। हालांकि, आप चाहें तो घर पर भी चंदन पाउडर से फेस पैक बना सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं। इतना ही नहीं, चंदन फेस पैक त्वचा की रेडनेस और इरिटेशन को भी कम करने में मदद करता है। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट, पूजा गोयल से जानते हैं गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए चंदन पाउडर के कौन-कौन से फेस पैक लगा सकते हैं-
गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए चंदन फेस पैक- Types of Chandan Powder Face Packs for Summer
1. चंदन पाउडर और गुलाब जल
गर्मियों में चंदन पाउडर और गुलाब जल फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद होता है। आप गर्मी के मौसम में रोजाना इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें गुलाब जल मिलाएं और फिर पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। गर्मियों में रोज चंदन और गुलाब जल का फेस पैक लगाएंगे, तो इससे रेडनेस और इरिटेशन भी दूर होगी। यह फेस पैक त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है।
इसे भी पढ़ें- ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगाएं चंदन के ये 4 फेस पैक
2. चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी
गर्मियों में चेहरे पर चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक अप्लाई करने से कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए आप 1-1 चम्मच चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें थोड़ा-सा पानी मिलाएं और फिर पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई कर लें। आप इस फेस पैक को 15 मिनट बाद पानी से साफ कर सकते हैं। रोजाना इस फेस पैक को लगाने से मुंहासों और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।
3. चंदन पाउडर और दूध
आप गर्मियों में चंदन पाउडर और दूध का फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें दूध मिक्स करें और फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। कुछ दिनों तक रोजाना इस फेस पैक को लगाने से त्वचा का ग्लो बढ़ता है और स्किन खूबसूरत बनती है। गर्मियों में चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मुंहासों, दाग-धब्बों, पिग्मेंटेशन और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।