चंदन के साथ मिलाकर बनाएं इन 3 फलों का फेस पैक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे

गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप चंदन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां जानिए, चंदन से हाइड्रेटिंग फेस मास्क बनाने के तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
चंदन के साथ मिलाकर बनाएं इन 3 फलों का फेस पैक, मिलेंगे जबरदस्त फायदे


गर्मियों का मौसम शुरू होते ही स्किन से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। इन दिनों उत्तर भारत में चिलचिलाती धूप और लू का कहर जारी है, जो कि त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। तेज धूप में समय बिताने से त्वचा जल सकती है, जिससे टैनिंग, रेडनेस के साथ जलन का एहसास होता है। इसके साथ ही गर्मियों में त्वचा का नमी खोना एक आम बात है, जिससे त्वचा रूखी और पपड़ीदार हो जाती है। इस मौसम में त्वचा पर तेल भी ज्यादा निकलता है, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और एक्ने की समस्या भी बढ़ सकती है। खासकर, जिन लोगों की स्किन ऑयली रहती है उन्हें इस मौसम में कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए आप हाइड्रेटिंग फेस मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको चंदन के साथ फलों का इस्तेमाल करके हाइड्रेटिंग मास्क बनाने के तरीके और फायदे बता रहे हैं।

हाइड्रेटिंग फेस मास्क कैसे बनाएं? - How To Make A Hydrating Face Mask

1. केले के साथ चंदन का फेस मास्क - Chandan Face Mask With Banana

गर्मियों में तपती धूप और पसीना त्वचा को ड्राई और डिहाइड्रेटेड बना देते हैं। ऐसे में आप चंदन के साथ केले को मिलाकर घर में हाइड्रेटिंग फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर में 4 चम्मच पके हुए केले का पल्प मिलाकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से फेस मास्क को साफ करें। चंदन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गर्मियों में त्वचा को ठंडक देते हैं, वहीं केले में विटामिन A और E होते हैं जो त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रखते हैं।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में चेहरे पर तरबूज कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे एक्ने और ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

Face mask

2. टमाटर के साथ चंदन का फेस मास्क - Chandan Face Mask With Tomato

इस मौसम में धूप से हुई टैनिंग को दूर करने और त्वचा की गर्मी शांत करने के लिए टमाटर और चंदन का फेस मास्क लाभकारी होता है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच टमाटर के पल्प में 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच दही मिलाकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें और फिर इस फेस मास्क को अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर लगाएं जहां टैनिंग हो। 15 मिनट के बाद फेस मास्क को साफ करें। टमाटर में लाइकोपीन होता है जो त्वचा को सूर्य की किरणों के नुकसान से बचाने में सहायक हो सकता है, वहीं चंदन से स्किन फ्रेश रहेगी। इस फेस मास्क को बनाने में इस्तेमाल किया गया दही त्वचा को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करता है।

इसे भी पढ़ें: सदाबहार के फूल-पत्तियों और चाय से बालों को करें काला, जानें तरीका और फायदे

3. खरबूजे के साथ चंदन का फेस मास्क - Chandan Face Mask With Muskmelon

तपती गर्मी के मौसम में त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए खरबूजे और चंदन से बना फेस मास्क फायदेमंद साबित होता है। फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच चंदन पाउडर में 1 चम्मच खरबूजे का पल्प और जरूरत अनुसार गुलाबजल मिलाकर फेस मास्क तैयार करना होगा। इसके बाद इस फेस मास्क को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और फिर 15 मिनट के बाद साफ करें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आप रिफ्रेश महसूस करेंगे और त्वचा हाइड्रेट रहेगी। 

नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करके बने ये सभी फेस मास्क स्किन के लिए लाभदायक होते हैं। लेकिन अगर आपको स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इनका इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

घुटने के दर्द से राहत दिलाएगा मेथी और अजवाइन का तेल, जानें बनाने और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer