Homemade Face Mask For Skin Hydration: मौसम में बदलाव आना त्वचा के लिए भी चुनौती की तरह होता है। ऐसे में त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है और त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है। ड्राईनेस से राहत पाने के लिए त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने की जरूरत होती है। अगर त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन मिलती है, तो इससे त्वचा में प्राकृतिक निखार बना रहता है। इसके लिए आप घर पर स्किन हाइड्रेशन फेस मास्क बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानें स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए फेस मास्क कैसे बनाएं।
स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए फेस मास्क- Face Mask For Hydrate And Moisturize The Skin
केला और शहद का फेस मास्क
केला और शहद दोनों ही स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन इंफेक्शन का खतरा कम करने में भी असरदार है। केले का इस्तेमाल करने से ड्राईनेस दूर होगी और स्किन ग्लोइंग बनी रहेगी।
केले और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में आधा केला पीसकर डालें। अब इसमें 2 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे और गर्दन पर मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
शिया बटर का फेस मास्क
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई रहती है, तो यह फेस मास्क आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे तैयार करने के लिए एक बाउल में 1 चम्मच शिया बटर लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। पेस्ट तैयार करके चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़े- नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लगाएं पत्तियों से बने ये 5 ग्रीन मास्क, जानें बनाने की विधि
स्ट्राबेरी और शहद का फेस मास्क
त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए स्ट्राबेरी और शहद का फेस मास्क फायदेमंद हो सकता है। इसे तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद मिलाना है, साथ ही 4 स्ट्राबेरी मैश करके मिलानी है।
एलोवेरा और शहद
एलोवेरा और शहद दोनों ही चीजें त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करती हैं। इसे तैयार करने के लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा के साथ 1 चम्मच शहद मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ करें और फर्क देखें।
पपीता और कच्चे दूध का फेस मास्क
पपीते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। यह स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग भी बनाए रखते हैं। वहीं कच्चा दूध त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकता है।
इस फेस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच पपीते के पल्प में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रहने दें।
इसे भी पढ़े- चेहरे पर लगाएं बादाम के दूध से बने ये 4 फेस मास्क, बना रहेगा प्राकृतिक निखार
इन फेस मास्क की मदद से आपको स्किन और हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिल सकती है। अगर आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।