तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का राज है इन 3 चीजों से बना DIY फेस मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई

साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी स्किन के लिए DIY फेस मास्क का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। आइए इस लेख में जानें तमन्ना का खास DIY फेस मास्क बनाना।  
  • SHARE
  • FOLLOW
तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का राज है इन 3 चीजों से बना DIY फेस मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई


Diy Face Mask By Tamanna Bhatia: ब्यूटी ट्रेंड्स में समय-समय पर बदलाव आते रहते हैं, जिससे स्किन को हेल्दी रखा जा सके। सोशल मीडिया पर रोज न जाने कितनी ही वीडियो ब्यूटी हैक्स या ब्यूटी टिप्स पर बनाई जाती है। इसी के साथ कई सेलिब्रिटीज भी अपनी ब्यूटी टिप्स लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। इसी क्रम में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपना फेवरेट DIY फेस मास्क बनाने का तरीका शेयर किया है। इस वीडियो में तमन्ना ने बताया है कि वह बचपन से इस फेस मास्क का इस्तेमाल कर रही हैं। यह फेस मास्क तैयार करना उन्हें उनकी मां ने सिखाया है, जो उनकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ है। आइए इस लेख के माध्यम से जानें तमन्ना का यह DIY फेस मास्क बनाने का तरीका।

tamanna face pack

घर पर बनाएं यह DIY फेस मास्क- How To Make Diy Face Mask At Home 

सामग्री 

चंदन पाउडर - 1 चम्मच

शहद - 1 चम्मच

कॉफी - 1चम्मच

बनाने की विधि

बाउल में 1 चम्मच चंदन पाउडर और 1 चम्मच कॉफी लीजिए। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करे। अगर आपको पेस्ट गाढा लगे, तो इसमें थोड़ा गुलाब जल मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद चेहरा धोएं और फर्क महसूस करें।

इसे भी पढ़े- गर्मी में ढीली हो गई है त्वचा, तो टाइट करने के लिए लगाएं ये 5 DIY फेस मास्क

चंदन और कॉफी के फेस मास्क के फायदे- Benefit of Chandan and Coffee Diy Face Mask

चेहरे पर आएगा प्राकृतिक निखार

इस फेस मास्क में चंदन का इस्तेमाल किया गया है, जो त्वचा में प्राकृतिक निखार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। चंदन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट चेहरे के डार्क स्पॉट्स कम करने और रंगत निखारने में मदद कर सकते हैं।

टैनिंग और डार्क स्पॉट्स से मिलेगी राहत

कॉफी और चंदन दोनों की टैनिंग हटाने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। अगर धूप में जानें से आपकी स्किन में टैनिंग हो गई है, तो कॉफी और चंदन का मिश्रण सबसे ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। कॉफी के एक्सफोलिएटिंग गुण त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद करते हैं, जो टैनिंग, डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन कम करने में मदद कर सकते हैं।

यहां देखे पोस्ट - 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

त्वचा को मिलेगी ठंडक

अगर आपको सनबर्न की समस्या हो गई है, तो यह फेस मास्क अच्छा समाधान हो सकता है। चंदन स्किन को कूलिंग इफेक्ट देने में मदद करता है, जिसके इस्तेमाल से त्वचा में ठंडक बनी रहती है।

इसे भी पढ़े- टैन रिमूवल के लिए आजमाएं ये 3 होममेड फ्रूट फेस मास्क

त्वचा की गहराई से सफाई होगी

कॉफी मे एंटीऑक्सीडेंट और एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई से सफाई करने में मदद कर सकते हैं। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को इन्फेक्शन के खतरे से बचाने में मदद कर सकता है। 

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Read Next

क्या सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल लगा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer