Doctor Verified

क्या सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल लगा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

Is Coconut Oil Good For Sensitive Skin In Hindi: सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल लगाने से पहले पैच टेस्ट लेना बहुत जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल लगा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट की राय

सेंसिटिव स्किन यानी ऐसी स्किन, जिसमें किसी भी तरह के स्किन प्रोडक्ट को यूज करते ही, चेहरे पर दाना, रैशेज, इचिंग या जलन जैसी समस्या शुरू हो जाती है। जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखना पड़ता है। उन्हें किसी भी तरह का स्किन प्रोडक्ट लगाने से पहले पैच टेस्ट लेना पड़ता है, ताकि उनका यूज करने के बाद स्किन से जुड़ी किसी तरह की परेशानी न हो सके। इसी से बचने के लिए कई लोग अपनी सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल अप्लाई करते हैं। मगर, सवाल है कि क्या सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल लगा सकते हैं? आइए इस बारे में फरीदाबाद स्थित रिवाइव स्किन हेयर एंड नेल क्लिनिक के मेडिकल डायरेक्टर एंड डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. संदीप बब्बर से जानते हैं।

क्या सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल लगाना सेफ है?

is coconut oil safe for sensitive skin

नारियल के तेल में मीडियम चेन फैटी एसिड होता है और एंटीमाइक्रोबायल प्रोपर्टीज भी इसमें पाई जाती है। ये सभी तत्व चेहरे में हुए कील-मुंहासे को ठीक करने का काम करते हैं। साथ ही, स्किन को हार्मफुल इफेक्ट् यानी हानिकारक कारकों से भी बचाते हैं। इस तरह देखा जाए, तो कोई भी स्किन पर नारियल तेल लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, जहां तक बात ये है कि सेंसिटिव स्किन में इसको अप्लाई किया जाना चाहिए या नहीं, इस पर विशेषज्ञों विशेष सलाह देते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल अप्लाई करना चाहता है, तो उन्हें इस तेल को पहले कम मात्रा में चेहरे पर अप्लाई करना चाहिए। धीरे-धीरे इसकी मात्रा बढ़ा सकते हैं, ताकि स्किन में किसी तरह के रैशेज, इचिंग या अन्य स्किन प्रॉब्लम न  हो सके। वैसे, सेंसिटिव स्किन वालों को यही सलाह दी जाती है कि उन्हें डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लेने के बाद ही अपनी चेहरे पर नारियल तेल लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मानसून में सेंसिटिव स्किन वाले लगाएं ये 5 तरह के फेस पैक, त्वचा पर आएगा निखार

किन लोगों को चेहरे पर नारियल तेल नहीं लगाना चाहिए

coconut oil

  • अगर आपको नारियल या नारियल तेल से एलर्जी है, तो अच्छा होगा कि आप इसे अपने चेहरे पर न लगाएं। इससे आपकी स्किन पर किसी तरह की समस्या हो सकती है। वैसे, तो नारियल तेल में ऐसे तत्व बहुत कम होते हैं, जिससे एलर्जी हो सके। इसके बावजूद, अगर एलर्जी है, तो आपको इसे अप्लाई नहीं करना चाहिए।
  • अगर आपको नारियल तेल लगाने के तुरंत बाद इचिंग या जलन महसूस हो, तो बेहतर होगा कि इसे लगाने से बचें।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव होने के साथ-साथ ऑयली भी है, तो इसे न अप्लाई करें। इससे आपके चेहरा और भी ज्यादा ऑयली हो सकता है। इस कारण, चेहरे पर पिंपल और एक्ने भी हो सकते हैं

स्किन पर नारियल तेल लगाने के फायदे

benefits of coconut oil

  • अगर आपकी सेंसिटिव स्किन पर नारियल तेल सूट करे, तो इससे आपकी स्किन को आप हाइड्रेट कर सकते हैं। इसमें मौजूद मीडियम चेन फैटी एसिड, ड्राइनेस को कम करता है और स्किन को मॉइस्चर करता है। यही कारण है कि इसे रूखे होंठों पर भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • नारियल तेल स्किन को बाहरी टॉक्सिक चीजों से प्रोटेक्ट यानी सुरक्षित भी रखता है। दरअसल, जब आप नारियल तेल चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो इससे चेहरे पर प्रदूषित चीजें नहीं लगतीं, जिससे त्वचा को नुकसान कम होता है।
  • नारियल तेल की मदद से स्किन स्मूद भी होती है। यही नहीं, नारियल तेल में ऐसे तत्व भी होते हैं, जो चेहरे की निखार को बढ़ाता है, स्किन को सॉफ्ट बनाता है और स्किन टेक्सचर को भी बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • नारियल तेल चेहरे पर लाल-लाल दाग-धब्बों को कम करने में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, ऐसा टेंप्रेरी यानी अस्थाई होता है। दाने या दाग-धब्बों को दूर करने के लिए आप उसके लिए जरूरी इलाज करवाएं।

image credit: freepik

Read Next

होठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा जोजोबा ऑयल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Disclaimer