होठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा जोजोबा ऑयल, इस तरह से करें इस्तेमाल

काले और रुखे होठों की समस्या को दूर करने के लिए आप जोजोबा ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। जानते हैं इसके फायदे।   
  • SHARE
  • FOLLOW
होठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा जोजोबा ऑयल, इस तरह से करें इस्तेमाल

होंठ आपकी खूबसूरती को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लेकिन, कई बार होठों की देखभाल न करने से उनमें कालापन हो सकता है। होठों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। इन प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से होठों पर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, इन प्रोडक्ट में मौजूद कैमिकल होठों की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। जोजोबा ऑयल स्किन की समस्या को दूर करने के साथ ही आपके होठों को गुलाबी और खूबसूरत बना सकते हैं। इस तेल विटामिन ई, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, कॉपर, सेलेनियम और क्रोमियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर हैं। आगे जानते हैं जोजोबा ऑयल के फायदे और इसके इस्तेमाल का सही तरीका। 

गुलाबी होंठ पाने के लिए जोजोबा ऑयल के फायदे - Benefits Of Jojoba Oil For Pink Lips In Hindi 

मॉइस्चराइज करें 

सूखे व फटे होंठ लोगों की परेशानी का एक आम कारण है। जोजोबा ऑयल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। होठों का रुखापन और पपड़ी बनने की समस्या से बचने के लिए आप जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

jojoba oil for lips

नेचुरल रूप से होठों का कालापन करें दूर 

जोजोबा ऑयल में प्राकृतिक रूप से त्वचा के रंग को हल्का करता है। जिससे होठों पर पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है। जोजोबा ऑयल के नियमित उपयोग से काले होंठों को धीरे-धीरे हल्का किया जा सकता है, जिससे होठों में प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाया जा सकता है।

होठों को करें एक्सफोलिएट

होठों की देखभाल न करने से डेड सेल्स होठों की स्किन को डैमेज कर देते हैं। इससे होंठ सूखने लगते हैं। इसके अलावा, इसमें कालापन बनने लगता है। जोजोबा ऑयल से आप स्किन को एक्सफोलिएट कर सकते हैं। इससे आपकी होठों के डेड सेल्स दूर होते हैं और उसका कलर रंग गुलाबी बनता है। 

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

जोजोबा ऑयल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। एंटीऑक्सीडेंट स्किन पर फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज को दूर करने में सहायक होते हैं। इससे त्वचा की लालिमा दूर होती है। साथ ही होठों का रंग एक समाना होता है। 

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण 

कई बार स्किन में इंफेक्शन की वजह से होठों में लालिमा व सूजन  हो जाती है। लेकिन जोजोबा में एंटी-इफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन की सूजन के कम करने में सहायक होते हैं। इससे होठों की समस्या दूर होती है और आपके होंठ गुलाबी बनते हैं। 

होठों को गुलाबी बनाने के लिए जोजोबा ऑयल का उपयोग कैसे करें - How To Use Jojoba Oil For Pink Lips In Hindi 

  • जोजोबा ऑयल का उपयोग करने के लिए आप एक बाउल में करीब 2 चम्मच जोजोबा ऑयल लें। 
  • इसके बाद इस तेल में एक चम्मच शहद मिलाएं। दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। 
  • एक सॉफ्ट कपड़े से होठों को हल्के हाथों से पोछें। 
  • इसके बाद रुई के टुकड़े से तैयार मिश्रण को लगाएं। 
  • इस मिश्रण को होठों पर करीब 20 मिनट तक लगाने के बाद नॉर्मल पानी से होठों को धो लें। 

इसे भी पढ़ें : होंठों की खोई हुई रंगत वापस दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खे, बनेंगे गुलाबी

इस उपाय को नियमित रूप से अपना सकते हैं। कुछ सप्ताह के इस्तेमाल से आपके होठों पर फर्क दिखने लगेगा। इससे होठों की स्किन का रंग एक समान बनेगा और होठों नेचुरली रूप से गुलाबी होने लगेंगे। 

 

Read Next

फ्रेश और ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, साफ द‍िखेगा चेहरा

Disclaimer