फ्रेश और ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, साफ द‍िखेगा चेहरा

Fresh Skin Care: आप भी चेहरे को ताजगी से भरना चाहते हैं, तो गुलाब जल को टोनर, क्‍लींजर और अन्‍य तरीकों से इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
फ्रेश और ग्‍लोइंग स्‍क‍िन के ल‍िए इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, साफ द‍िखेगा चेहरा


How To Use Rose Water For Face: जब हम थके होते हैं, तो चेहरे देखकर लोग थकान का अंदाजा लगा लेते हैं। वह इसल‍िए क्‍योंक‍ि द‍िन खत्‍म होने तक कुछ लोगों की त्‍वचा मुरझाई हुई नजर आने लगती है। मेरे साथ तो अक्‍सर ऐसा होता है क‍ि जब काम के बाद घर लौटती हूं, तो चेहरे की सारी चमक कहीं खो जाती है। चेहरे में सांवलापन नजर आने लगता है। आपके साथ भी ऐसा होता है, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जो लोग धूप में यूवी रेज के सीधे संपर्क में आते हैं, उनकी त्‍वचा मुरझाई हुई नजर आने लगती है। मेकअप प्रोडक्‍ट्स का ज्‍यादा इस्‍तेमाल करने के कारण भी त्‍वचा का ग्‍लो कहीं गुम हो जाता है। स्‍क‍िन केयर ट‍िप्‍स फॉलो न करने के कारण या त्‍वचा में पर्याप्‍त मॉइश्चराइजर न लगाने के कारण भी चेहरा बुझा-बुझा सा लगता है। चेहरे को फ्रेश रखने के ल‍िए आप क्‍या करते हैं? मैं चेहरे पर ज्‍यादा प्रोडक्‍ट्स इस्‍तेमाल करना पसंद नहीं करती। लेक‍िन चेहरे को फ्रेश रखने के ल‍िए मैंने गुलाब जल का इस्‍तेमाल करना शुरू क‍िया है। यह त्‍वचा को फ्रेश और ग्‍लोइंग बनाने का आसान तरीका है। गुलाब जल हमारी त्‍वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने का काम करता है। आगे जानते हैं त्‍वचा के ल‍िए इसके फायदे और फ्रेशनेस के ल‍िए गुलाब जल को इस्‍तेमाल करने का तरीका।

1. क्‍लींजर की तरह इस्‍तेमाल करें गुलाब जल- Use Rose Water as Cleanser  

त्‍वचा फ्रेश और ग्‍लोइंग तभी नजर आएगी जब वह साफ होगी। बाहरी वातावरण के संपर्क में आने के बाद त्‍वचा में धूल और गंदगी च‍िपक जाती है। लंबे समय से त्‍वचा बाहरी हवा से एक्‍सपोज हो रही है, तो एज‍िंग साइन्‍स नजर आने की आशंका ज्‍यादा हो सकती है। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए चेहरे को गुलाब जल से साफ करें। यह एक क्‍लींजर की तरफ आपकी त्‍वचा में जमा गंदगी को साफ करता है। केम‍िकल युक्‍त मेकअप र‍िमूवर का इस्‍तेमाल करने के बजाय गुलाब जल का प्रयोग कर सकते हैं।   

2. गुलाब जल को टोनर की तरह इस्‍तेमाल करें- Use Rose Water as Toner

rose water toner benefits

त्वचा को रिलैक्स और रेजुवेनेट करना जरूरी है। इसके ल‍िए गुलाब जल को टोनर की तरह इस्‍तेमाल करें। जो लोग गुलाब जल का रोज इस्‍तेमाल करते हैं, उन्‍हें बाजार के गुलाब जल के बजाय होममेड गुलाब जल का प्रयोग करना चाह‍िए। घर पर गुलाब जल बनाने का तरीका जानने के ल‍िए नीचे द‍िए ल‍िंक पर क्‍ल‍िक करें।

इसे भी पढ़ें- घर में गुलाब जल कैसे बनाएं? जानें बेहद आसान तरीका   

3. फेश‍ियल पैक में म‍िलाएं गुलाब जल- Use Rose Water in Facial Pack   

फ्रेशनेस के ल‍िए गुलाब जल को फेश‍ियल पैक में म‍िलाकर भी लगाया जा सकता है। मानसून में एक्‍ने की समस्‍या बढ़ जाती है। इस मौसम में नमी वाले वातावरण के कारण त्‍वचा च‍िपच‍िपी भी महसूस होती है। इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए गुलाब जल और मुल्‍तानी म‍िट्टी का फेस पैक लगा सकते हैं। 2 चम्‍मच गुलाब जल में 1 चम्‍मच मुल्‍तानी म‍िट्टी का पाउडर म‍िलाएं। इसे चेहरे पर लगाने से, त्‍वचा टाइट, फ्रेश और ग्‍लोइंग बनेगी।    

4. मॉइश्चराइजर की तरह लगाएं गुलाब जल- Use Rose Water as Moisturizer 

त्‍वचा को हाइड्रेट रखने के ल‍िए गुलाब जल को मॉइश्चराइजर की तरह त्‍वचा पर लगा सकते हैं। इसका इस्‍तेमाल सुबह-शाम क‍िया जा सकता है। अपनी क्रीम या लोशन में गुलाब जल को म‍िलाकर स्‍क‍िन पर लगाना भी एक अच्‍छा व‍िकल्‍प है। ज‍िन लोगों की त्‍वचा सेंस‍िट‍िव होती है या ज‍िन्‍हें गुलाब जल से एलर्जी होती है उन्‍हें गुलाब जल को मॉइश्चराइजर की तरह इस्‍तेमाल नहीं करना चाह‍िए।   

5. रात को करें गुलाब जल का इस्‍तेमाल- Use Rose Water at Night  

रात को सोने से पहले गुलाब जल लगा सकते हैं। चेहरे को फेसवॉश से साफ करें। इसके बाद कॉटन पैड पर गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगाएं। इससे एंटी-एज‍िंग प्रोसेस धीमा होता है और त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है। ड्राई स्‍क‍िन का इलाज करने के ल‍िए भी रात को गुलाब जल लगाना फायदेमंद होता है।   

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

मानसून में सेंसिटिव स्किन वाले लगाएं ये 5 तरह के फेस पैक, त्वचा पर आएगा निखार

Disclaimer