Face Packs For Sensitive Skin In Hindi: मानसून अपने साथ सिर्फ बारिश ही नहीं, बल्कि कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है। बारिश के मौसम में उमस और नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। खासतौर पर, सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह मौसम काफी परेशानी भरा होता है। मानसून के दौरान त्वचा पर चिपचिपाहट, मुंहासे और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स केमिकल्स से भरे होते हैं। ऐसे में सेंसिटिव स्किन वाले इनका प्रयोग नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे उनकी त्वचा और खराब हो सकती है। दरअसल, सेंसिटिव त्वचा पर किसी भी प्रोडक्ट्स से रिएक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है। इससे त्वचा पर दाने, रैशेज और रेडनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपकी भी सेंसिटिव स्किन है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए होममेड फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको सेंसिटिव स्किन के लिए फेस पैक बनाने का तरीका बता रहे हैं -
सेंसटिव स्किन के लिए होममेड फैस पैक - Homemade Face Packs For Sensitive Skin In Hindi
दही और ओट्स का फेस पैक
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप दही और ओट्स का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच ओटमील लें। इसमें 2 चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेस पैक आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना नैचुरली ग्लोइंग बनाएगा।
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा और शहद फेस पैक
एलोवेरा सभी तरह की स्किन टाइप के लिए अच्छा होता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आप हफ्ते में 2 से 3 बार एलोवेरा फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कील-मुंहासों को दूर करेगा, डेड स्किन को साफ करेगा और त्वचा को मुलायम भी बनाएगा। इसके लिए आप बाउल में 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: मानसून में पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 4 फेस पैक, मिलेगी निखरी-बेदाग त्वचा
हल्दी और दूध का फेस पैक
सेंसिटिव स्किन वालों के लिए हल्दी और दूध का फेस पैक काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए बाउल में 2-3 चम्मच कच्चा दूध लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इसे कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इस फेस पैक को सूखने के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ-साथ मुंहासों को दूर करने में भी मदद करेगा।
एलोवेरा और खीरा फेस पैक
एलोवेरा और खीरा, दोनों त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर आप त्वचा की जलन और रेडनेस से परेशान हैं, तो एलोवेरा और खीरा फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 2 चम्मच खीरे का रस मिलाएं। अब इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद, ठंडे पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें: मानसून में ऑयली स्किन पर लगाएं ये 5 चीजें, दूर होगी चिपचिपाहट और बढ़ेगा निखार
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
सेंसिटिव स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी फेस पैक काफी कारगर हो सकता है। इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 1 से 2 बार इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे आपको मुंहासों और दाग-धब्बों से जल्द छुटकारा मिलेगा।
मानसून में सेंसिटिव स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए आप इन 5 फेस पैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको त्वचा पर जलन या खुजली महसूस हो, तो इनका प्रयोग न करें।