भारतीय व्यंजनों में हींग का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। कोई सब्जी तैयार करनी हो या दाल का तड़का, जरा सी हींग खाने का स्वाद चार गुना बढ़ा देती है। हींग का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना गया है। पाचन से जुड़ी समस्याओं से लेकर शरीर के दर्द की समस्या तक हींग फायदेमंद मानी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं हींग त्वचा के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है? जी हां, हींग का इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं में फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होना। तो चलिए इस लेख में जानें त्वचा के लिए हींग के फायदे और इस्तेमाल का तरीका।
त्वचा के लिए हींग के फायदे (Hing Benefits For Skin)
एंटी एजिंग एजेंट
त्वचा के लिए हींग एक एंटी एजिंग एजेंट की तरह काम करती है। त्वचा पर इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है। इसके साथ ही यह फाइन लाइंस और डार्क स्पॉट्स की समस्या से भी राहत दे सकता है।
त्वचा में निखार बनाए रखे
त्वचा में प्राकृतिक निखार लाने के लिए हींग फायदेमंद साबित हो सकती है। इसका इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स, एक्ने मार्क्स और ऑयली स्किन से राहत मिल सकती है। पबमेड सेंट्रल के मुताबिक हींग में पाए जाने वाले आवश्यक कम्पाउंड स्किन ब्लेमिश को कम करता है, साथ ही त्वचा को जवां बनाए रखता है।
इसे भी पढ़े- Benefits Of Hing Water: हींग का पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 बेमिसाल फायदे
स्किन ड्राईनेस कम करे
धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण अक्सर डल और ड्राई स्किन की समस्या हो जाती है। ऐसी समस्या में हींग फायदेमंद हो सकती है। यह त्वचा को नमी देने के साथ ग्लोइंग बनाए रखती है। यह त्वचा की समस्याओं जैसे कि डलनेस, ड्राईनेस, डैमेज स्किन, रिंकल्स से राहत दे सकती है।
मुहांसो से राहत दें
मुहांसो, निशान, दानों की समस्या के लिए हींग असरदार हो सकती है। यह इंफेक्शन पैदा करने वाले कीटाणुओं से लड़ती है और त्वचा की समस्याओं से बचाव कर सकती है।
अब फायदों के बाद हींग के इस्तेमाल का तरीका जानना भी जरूरी है। आइये जानते हैं त्वचा पर हींग का इस्तेमाल कैसे किया जाए-
चेहरे पर हींग कैसे लगाएं (How To Use Asafoetida Powder For Face)
त्वचा के लिए हींग का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में किया जा सकता है। ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए हींग से ऐसे फेस पैक तैयार किया जा सकता है -
इसे भी पढ़े- हींग से महिलाओं की ये 5 समस्याएं होंगी दूर, रोजाना ऐसे करें सेवन
हींग से फेस पैक कैसे बनाएं (How To Make Asafoetida Face Mask)
हींग से फेस पैक तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लीजिये। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चुटकी हींग मिलाए। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें थोड़ा गुलाब जल मिलाएं। इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
इस तरह से आप हींग का इस्तेमाल करके ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पा सकते हैं। यह त्वचा की समस्याओं में भी फ़ायदा दे सकती है।