घर में गुलाब जल कैसे बनाएं? जानें बेहद आसान तरीका

Ghar Me Gulab Jal Kaise Banaye: घर पर बना गुलाब जल स्किन के लिए सुरक्षित और फायदेमंद होता है, जानें घर में गुलाब जल कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
घर में गुलाब जल कैसे बनाएं? जानें बेहद आसान तरीका


Ghar Me Gulab Jal Kaise Banaye: स्किन को खूबसूरत, ग्लोइंग और दाग-धब्बों से मुक्त बनाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब जल स्किन को तरोताजा रखने के लिए भी बहुत उपयोगी माना जाता है। हर्बल टोनर, फेस पैक या स्किन को साफ रखने के लिए स्क्रब आदि को बनाने में भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। दाग-धब्बों से लेकर एक्ने और स्किन से जुड़ी कई अन्य समस्याओं में भी गुलाब जल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आज के समय में मार्केट में कई तरह के गुलाब जल मिलते हैं, लेकिन इनकी शुद्धता और गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। मिलावटी गुलाब जल का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए आज हम आपको घर पर आसानी से गुलाब जल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आपको पूरा फायदा मिलेगा।

घर पर कैसे बनाएं गुलाब जल?- How to Make Rose Water at Home?

आप बेहद आसान तरीके से घर पर शुद्ध और बिना मिलावट वाला गुलाब जल तैयार कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल स्किन के लिए सुरक्षित और फायदेमंद भी होता है। घर पर शुद्ध गुलाब जल बनाने के लिए आपको कुछ गुलाब के फूल की पंखुडियां और साफ पानी चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं घर में गुलाब जल बनाने का तरीका।

Ghar Me Gulab Jal Kaise Banaye

इसे भी पढ़ें: रात में चेहरे पर गुलाब जल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

जरूरी सामग्री-

  • ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां
  • 2-3 कप साफ पानी

बनाने का तरीका- DIY Homemade Rose Water in Hindi

  • सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को साफ कर लें।
  • अब एक बर्तन में दो से तीन कप साफ पानी डालें। 
  • इस बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों को डाल दें। 
  • ध्यान रखें कि पानी बहुत ज्यादा न हो, बस गुलाब की पंखुडियां अच्छे डूब जाएं। 
  • इसके बाद इस बर्तन को मीडियम फ्लेम पर रखें। 
  • इसे अच्छी तरह से पकाएं, ध्यान रखें बहुत तेजी से उबालना नहीं है। 
  • कुछ देर बाद आप देखेंगे कि गुलाब की पंखुड़ियों का रंग पानी में आ गया है। 
  • अच्छी तरह से रंग आने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को छान लें। 
  • अब इसे किसी साफ बोतल में स्टोर कर लें। 

दूसरा तरीका-

  • गुलाब की पंखुड़ियों को एक बड़े बर्तन में डालें।
  • अब इस बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियों के डूबने तक पानी डालें।
  • इसके बाद गैस पर मध्यम आंच पर इसे उबालें।
  • जब पानी उबलने लगे तो बर्तन पर एक उल्टा ढक्कन रखें।
  • इस पर कुछ आइस क्यूब रख दें।
  • अच्छी तरह से पानी को उबालें।
  • इसके बाद बर्तन को उतारकर पानी छान लें और साफ बोतल में स्टोर करें।
  • अब आपका गुलाब जल बनकर तैयार है।

इसे भी पढ़ें:  चेहरे पर बेसन और गुलाब जल लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

इस गुलाब जल का इस्तेमाल आप स्किन केयर के लिए कई तरीकों से कर सकते हैं। घर पर बना गुलाब जल शुद्ध होता है और स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है। स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे (Benefits of Pure Rose Water in Hindi) अनेकों है। आंखों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह के इसका इस्तेमाल आंखों में नहीं करना चाहिए। स्किन को हाइड्रेट रखने और साफ रखने के लिए आप रोजाना गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और शहद के लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

Disclaimer