Homemade Sunscreen: सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन को नुकसान कर सकती हैं। इसके कारण त्वचा पर डलनेस, टैनिंग या पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए धूप में जानें से पहले सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है। मार्केट में अलग-अलग ब्रेंड की सनस्क्रीन मिलती है। ऐसे में सही सनस्क्रीन चुनना काफी मुश्किल हो सकता है। खासकर जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, उनके लिए सही सनस्क्रीन चुनना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप घर पर बनी सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप किचन में मौजूद चीजों से भी बना सकते हैं। धूप से सुरक्षित रखने के लिए ऑलिव ऑयल और खीरे की सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये इस लेख में जानें इसे कैसे तैयार करना है।
ऑलिव ऑयल और खीरे से सनस्क्रीन कैसे बनाएं- How To Make Sunscreen At Home
- ऑलिव ऑयल- 2 चम्मच
- खीरे का रस- 2 चम्मच
- टमाटर का रस- 2 चम्मच
- एलोवेरा- 2 चम्मच
- केसर- 10 धागे
बनाने की विधि
सबसे पहले खीरे और टमाटर का रस निकालकर एक बाउल में रख लें। अब दूसरे बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और अब इसमें केसर मिला लें। सभी चीजों को एक साथ मिक्स करें और क्रीम तैयार कर लें।
इस्तेमाल करने का तरीका
इसे आप रोज नहाने के बाद इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे नाइट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप इसे कम मात्रा में ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें- घर में मौजूद चीजों से बनाएं गर्मी के लिए स्पेशल सनस्क्रीन लोशन, कॉस्मेटोलॉजिस्ट से जानें तरीका और फायदे
ऑलिव ऑयल और खीरे की सनस्क्रीन के फायदे
डार्क स्पॉट्स कम होते हैं
ऑलिव ऑयल और खीरे की सनस्क्रीन डार्क स्पॉट्स कम करने में भी मदद करती है। ऑलिव ऑयल और केसर त्वचा के निशान कम करते हैं। इसके रोज इस्तेमाल से डार्क स्पॉट्स कम होने लगेंगे।
नेचुरल ग्लो आता है
इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा गहराई से साफ होती है। यह त्वचा को क्लीन करने में मदद करती है. इसके रोज इस्तेमाल से त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है।
स्किन की डलनेस कम होती है
अगर आपकी स्किन डल रहती है, तो आपको यह सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए। क्योंकि इसे रोज इस्तेमाल करने से स्किन की डलनेस कम होती है। साथ ही, स्किन में शाइन बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- एक्ने और पिंपल्स वाली स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के सनस्क्रीन, नहीं होगी जलन और रेडनेस
स्किन हाइड्रेट रहती है
इस सनस्क्रीन में खीरे और टमाटर का रस इस्तेमाल हुआ है। इसे रोज लगाने से स्किन में हाइड्रेशन बनी रहती है। अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है, तो इस क्रीम को रोज इस्तेमाल जरूर करें।
स्किन हेल्दी रहती है
यह क्रीम त्वचा की कई समस्याओं को कम करने में मदद करती है। इससे स्किन ड्राईनेस कम होती है। स्किन फ्रेश और हाइड्रेट रहती है। रोज इस्तेमाल करने से पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स कम होने लगते हैं। रोज इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी होने लगती है।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस सनस्क्रीन को इस्तेमाल न करें। अगर आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें।