सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवाओं के कारण त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। रूखी त्वचा से बचने के लिए लोग बार-बार बॉडी लोशन लगाते हैं। सर्दियों के मौसम में बाजार में कई कंपनियों के बॉडी लोशन आ जाते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन में केमिकल्स और पैराबन का इस्तेमाल होता है। इस तरह की चीजें त्वचा के लिए नुकसानदायक होती हैं। इन सर्दियों में अगर आप अपनी त्वचा को नेचुरल और पोषण से भरपूर देखभाल देना चाहते हैं, तो बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन नहीं बल्कि घर पर बना हुआ एलोवेरा बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए घर पर एलोवेरा बॉडी लोशन कैसे बनाया जा सकता है और इसके फायदे क्या हैं।
एलोवेरा बॉडी लोशन बनाने के लिए सामग्री- Ingredients to make aloe vera body lotion
- फ्रेश एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
- नारियल का तेल- 1 बड़े चम्मच
- शिया बटर - 1 छोटा चम्मच
- बादाम का तेल- 1 बड़ा चम्मच
- विटामिन ई कैप्सूल – 1 (सिर्फ ड्राई स्किन वाले)
- लैवेंडर एसेंशियल ऑयल - 4-5 बूंदें
एलोवेरा बॉडी लोशन बनाने का तरीका- How to make aloe vera body lotion
सर्दियों में नारियल का तेल जम जाता है। इसलिए सबसे पहले एक पैन में नारियल का तेल गर्म कर लें। गर्म नारियल के तेल में 1 चम्मच शिया बटर को पिघला लें।
अब एक बड़ा बाउल लें और उसमें पिघला हुए नारियल तेल व शिया बटर डालें। इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
अब इसमें बादाम तेल और ग्लिसरीन डालकर एक स्मूद मिश्रण तैयार कर लें। अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है या एक्स्ट्रा ड्राई है, तो इसमें विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसका तेल निकालें और मिश्रण में मिलाएं।
इसे भी पढ़ेंः क्या डियोड्रेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें जवाब
सबसे आखिर में मिश्रण में अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर मिश्रण को तैयार कर लें।
सभी सामग्री को मिक्स करने के बाद एक स्मूद और पतला टेक्सचर तैयार कर लें। आपका एलोवेरा बॉडी लोशन तैयार कर चुका है। इसे एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
इसे भी पढ़ेंः Exclusive:डाइट और योग से खुद को फिट रखती हैं Panchayat Season 3 की एक्ट्रेस कल्याणी खत्री,जानें फिटनेस सीक्रेट
टॉप स्टोरीज़
त्वचा के लिए एलोवेरा बॉडी लोशन के फायदे- Benefits of aloe vera body lotion for skin
- एलोवेरा में पर्याप्त मात्रा में पानी पाया जाता है, जो त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करता है। इसकी मदद से त्वचा पर नमी लॉक हो जाती है, जो स्किन मुलायम बनती है।
- एलोवेरा बॉडी लोशन में इस्तेमाल किए जाने वाला नारियल तेल और बादाम तेल त्वचा की ड्राइनेस और खुजली को दूर करने में मदद करता है।
- वहीं, लोशन में विटामिन ई और एसेंशियल ऑयल त्वचा को पोषण देते हैं। इससे त्वचा की चमक को बनी रहती है।
- एलोवेरा बॉडी लोशन को बनाने के लिए किसी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं होता है। इसलिए यह त्वचा को बिना किसी नुकसान के प्रोटेक्ट करता है।
इसे भी पढ़ेंः एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला ने शेयर किया चेहरे को टोन करने वाला 11 स्टेप्स फॉर्मूला, नहीं पड़ेगी किसी टूल की जरूरत
एलोवेरा बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां- Precautions while using aloe vera body lotion
- जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव है, उन्हें एलोवेरा बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली या जलन होती है, तो इसका इस्तेमाल न करें।
- एलोवेरा बॉडी लोशन को बनाने के बाद एक ड्राई जगह पर स्टोर करें। सीलन वाली या पानी वाली जगह पर एलोवेरा बॉडी लोशन को स्टोर करने से बचें।
इसे भी पढ़ेंः क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान
निष्कर्ष
घर पर बनाया जाने वाला एलोवेरा बॉडी लोशन सर्दियों में ड्राई स्किन को पोषण देने के लिए एक प्राकृतिक उपाय है। आप इसका इस्तेमाल बाजार में मिलने वाले बॉडी लोशन की तरह की कर सकते हैं।