Doctor Verified

क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान

Vitamin E Capsule Side Effects on the Face in Hindi : लोग त्वचा संबंधी समस्याओं को ठीक करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकालकर चेहरे पर लगाते हैं। लेकिन क्या ये सही है? 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल? जानें इससे त्वचा को होने वाले नुकसान


Vitamin E Capsule Side Effects on the Face in Hindi: ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना हर किसी की चाहत होती है। स्किन की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी क्रीम, फेस वॉश, फेस पैक और जेब को खाली करने वाले ब्यूटी फेशियल तक कराते हैं। वहीं, कुछ लोग घरेलू नुस्खों के जरिए स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। विटामिन ई कैप्सूल ऑयल इन्हीं घरेलू नुस्खों में से एक है। लोग विटामिन ई कैप्सूल को काटकर इसका तेल निकाल लेते हैं और फिर इससे चेहरे पर मसाज करते हैं। इसके अलावा लोग अपने फेसपैक और मॉइस्चराइजर में मिलाकर लगाते हैं। लेकिन क्या विटामिन ई कैप्सूल ऑयल का इस तरह चेहरे पर लगाना सही है? क्या चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल लगाने से कोई फायदा मिलता है। इन सवालों का जवाब दे रही हैं स्किन केयर एक्सपर्ट और डॉर्मोटॉलजिस्ट डॉ. आचंल पंथ से।

क्या चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल ऑयल लगा सकते हैं?- Can we apply vitamin E capsule oil on face?

डॉ. आंचल पंथ के अनुसार, विटामिन ई कैप्सूल त्वचा को पोषण देकर स्किन संबंधी परेशानियों से छुटकारा दिलाते हैं। लेकिन इस कैप्सूल का फायदा तभी मिलता है, जब आप इसे खाते हैं। जो लोग विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल निकालकर इसे त्वचा पर लगात हैं, वह स्किन को फायदा पहुंचाने की बजाय डैमेज कर सकते हैं। डॉक्टर का कहना है कि विटामिन ई कैप्सूल से ऑयल निकालकर चेहरे पर लगाने से किसी तरह का फायदा नहीं मिलता है। विटामिन ई कैप्सूल ऑयल लगाने से त्वचा पर जलन और एक्ने की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः शुगर क्रेविंग कम करने के लिए पिएं ये डिटॉक्स वॉटर, वेट लॉस में भी मिलेगी मदद

 

चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल लगाने के नुकसान | Vitamin E Capsule Side Effects on the Face in Hindi

डॉ. आंचल पंथ की मानें तो त्वचा पर विटामिन ई कैप्सूल ऑयल लगाने से स्किन पहले से ज्यादा ऑयली और चिपचिपी नजर आ सकती है। इसके अलावा यह पिंपल्स और एक्ने का कारण भी बनता है। दरअसल, विटामिन ई कैप्सूल के अंदर से जो ऑयल निकलता है वह सॉल्युबल होता है। इसे चेहरे पर लगाने से एक्ने और पिंपल्स के बैक्टीरिया बढ़ते हैं और स्किन की प्रॉब्लम ज्यादा हो सकती है। एक्सपर्ट की मानें, त्वचा पर ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें विटामिन ई बेस्ड का इस्तेमाल किया गया हो।

 - त्वचा पर विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल लगाने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। दरअसल, विटामिन ई कैप्सूल से निकलने वाला तेल काफी ज्यादा गाढ़ा होता है, जब आप इसे चेहरे पर लगाते हैं, तो यह चेहरे पर एक लेयर की तरह बन जाता है, जिसकी वजह से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और स्किन खुलकर सांस नहीं ले पाती है। जब स्किन में ऑक्सीजन सप्लाई कम होती है, तो कई तरह की समस्या पैदा हो सकती हैं।

Vitamin-E-Capsule-Side-Effects-on-Face-inside

- विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल चेहरे पर लगाने से जलन और सूजन की समस्या हो सकती है। यह त्वचा में जाकर पोर्स को नुकसान पहुंचाता है, जिसके कारण खुजली, जलन और सूजन होती है।

- ऑयली स्किन वालों के लिए विटामिन ई कैप्सूल ऑयल बिल्कुल भी फायदेमंद नहीं होता है। इसका इस्तेमाल करने से स्किन में ऑयल का प्रो़डक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है, जिसकी वजह से एक्ने, पिंपल्स और झाइयों की समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़ेंः छोटे बच्चों को मच्छरों से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जानें कैसे दूर भगाएं मच्छर

 

All Image Credit: Freepik.com

Read Next

क्‍या मानसून में भी सनस्‍क्रीन लगाना जरूरी होता है? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer