बार‍िश में व‍िटाम‍िन ई कैप्‍सूल ऑयल से दूर करें त्वचा और बालों की ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल के तरीके

बार‍िश में फ्र‍िजी बाल, रैशेज जैसी कई समस्‍याओं के ल‍िए व‍िटाम‍िन ई कैप्‍सूल का इस्‍तेमाल करें। यह त्‍वचा और बालों को पोषण देकर स्‍वस्‍थ बनाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
बार‍िश में व‍िटाम‍िन ई कैप्‍सूल ऑयल से दूर करें त्वचा और बालों की ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल के तरीके


Vitamin E Capsule Uses: बारिश का मौसम अपने साथ नमी और ठंडक लेकर आता है, जो त्वचा और बालों पर प्रभाव डालता है। साथ ही, वायु में प्रदूषण और धूल-मिट्टी की मात्रा भी बढ़ जाती है, जो त्वचा और बालों को प्रभावित कर सकती है। इस मौसम में अक्सर स्किन और बालों में कई समस्याएं होती हैं, जैसे कि फ्रिज़ी बाल, स्किन रैशेज, ड्रायनेस आद‍ि। विटामिन-ई कैप्सूल इन समस्याओं से राहत पाने के लिए एक प्रभावी समाधान हो सकता है। विटामिन-ई कैप्सूल आमतौर पर जेल कैप्सूल होते हैं जो विटामिन-ई के तेल को स्‍टोर करते हैं, जिससे यह आसानी से निगला जा सकता है और शरीर में अच्छे से एब्‍सॉर्ब हो जाए। इस कैप्‍सूल को डॉक्‍टर की सलाह पर खाया भी जाता है और इससे न‍िकलने वाले तेल को त्‍वचा और बालों पर लगाया भी जाता है। आगे हम जानेंगे क‍ि बार‍िश में कौन सी समस्‍याएं होती हैं और उनके ल‍िए व‍िटाम‍िन-ई कैप्‍सूल का इस्‍तेमाल कैसे कर सकते हैं। 

बार‍िश में व‍िटाम‍िन ई कैप्‍सूल के प्रयोग- Vitamin E Capsule Uses 

विटामिन-ई कैप्सूल एक प्रकार का सप्लीमेंट है जिसमें विटामिन-ई होता है। विटामिन-ई एक जरूरी विटामिन है जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और शरीर को कई लाभ देता है। इसे कई तरीकों से इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है-

1. फ्रिजी बालों की समस्‍या- Frizzy Hair Problem

frizzy hair problem

बारिश के मौसम में हवा में नमी के ज्‍यादा होने से बाल अक्सर फ्रिज़ी हो जाते हैं। विटामिन-ई कैप्सूल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाते हैं। 

इस्तेमाल का तरीका:

एक विटामिन-ई कैप्सूल को खोलें और उसके तेल को अपनी हथेलियों पर लगाकर बालों की लंबाई और जड़ पर लगाएं। इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को शैंपू लगाकर धो लें।

इसे भी पढ़ें- त्वचा के लिए विटामिन ई कैप्सूल कब और कैसे खाएं? जानें फायदे और सावधान‍ियां

2. स्किन रैशेज- Skin Rashes 

बारिश के मौसम में त्वचा पर स्किन रैशेज या सूजन की समस्या बढ़ सकती है। यह आमतौर पर त्वचा की नमी और बैक्टीरिया के संपर्क से होता है। विटामिन-ई कैप्सूल त्वचा को ठंडक देती है और सूजन को कम करती है।

इस्तेमाल का तरीका:

एक विटामिन-ई कैप्सूल का तेल सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इसे हल्के हाथों से मसाज करें और कुछ समय के लिए छोड़ दें। यह त्वचा को सॉफ्ट और आरामदायक बनाएगा।

3. त्‍वचा में खुजली होना- Skin Itching 

बारिश के मौसम में कई लोगों को त्वचा की ड्रायनेस के कारण खुजली का सामना करना पड़ता है। विटामिन-ई त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसकी इलास्टिसिटी को बनाए रखता है।

इस्तेमाल का तरीका:

एक विटामिन-ई कैप्सूल के तेल को अपने चेहरे और शरीर की सूखी जगहों पर लगाएं। इसे रातभर के ल‍िए छोड़ दें और सुबह अपनी त्वचा को धो लें। इससे आपकी त्वचा मुलायम और हाइड्रेटेड बनी रहेगी।

4. रूखे होंठों की समस्‍या- Dry and Chapped Lips

बारिश के मौसम में होंठों की देखभाल विशेष महत्व रखती है। इस मौसम में अक्सर हवा में ज्‍यादा नमी और ठंडक होती है, जो होंठों को ड्राई बना देती है। इससे होंठों पर दरारें पड़ सकती हैं। नमी के संपर्क में आने से होंठों की त्वचा पतली हो जाती है, जिससे होंठ जल्दी फट सकते हैं।

इस्तेमाल का तरीका:

एक विटामिन-ई कैप्सूल के तेल को बादाम तेल के साथ म‍िलाएं। होंठों पर लगाकर रातभर के ल‍िए छोड़ दें। इससे होंठों को पर्याप्‍त नमी म‍िलेगी और होंठ स्‍वस्‍थ नजर आएंगे।

5. नाखूनों का कमजोर होना- Weak Nails and Cuticles

बारिश के मौसम में अत्यधिक नमी और ठंडक से नाखून नरम हो सकते हैं और टूटने या चिपकने की संभावना बढ़ जाती है। नमी से नाखूनों का बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इस समस्‍या से बचने के ल‍िए व‍िटाम‍िन-ई कैप्‍सूल का इस्‍तेमाल करें।

इस्तेमाल का तरीका:

  • हाथों को साबुन और पानी की मदद से साफ कर लें। नाखूनों के अंदर जमे मैल को साफ कर लें। इसके बाद व‍िटाम‍िन-ई कैप्‍सूल को नाखूनों पर लगाकर हल्‍की माल‍िश करें। इससे नाखून मजबूत बनेंगे।
  • विटामिन-ई कैप्सूल बारिश के मौसम में स्किन और बालों की समस्याओं से राहत पाने के लिए एक प्रभावी उपाय है। ध्यान दें कि विटामिन-ई कैप्सूल का इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी प्रकार की एलर्जी या साइड इफेक्ट्स से बचा जा सके।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

टैनिंग हटाने के लिए लगाएं ओट्स और गुलाब से बना बना ये डी-टैन मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer