Doctor Verified

क्या बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल में रोजमेरी का तेल मिलाकर लगा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से

Can We Mix Vitamin E Capsule With Rosemary Oil For Hair In Hindi: बालों पर रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई मिक्स करके लगाना फायदेमंद होता है। कैसे, एकसपर्ट से जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल में रोजमेरी का तेल मिलाकर लगा सकते हैं? जानें एक्सपर्ट से


Can I Mix Rosemary Oil With Vitamin E Oil In Hindi: बालों की समस्याओं से हर कोई परेशान रहता है। कभी मौसम बदलने के कारण बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं, जिससे बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। वहीं, पोषक तत्वों की कमी और बीमारी भी बालों की ग्रोथ, वॉल्यूम और शाइन को प्रभावित करती है। इस तरह की समस्याओं से बचने के लिए हर व्यक्ति बालों पर कई किस्म के नुस्खे अपनाता है। इन्हीं नुस्खों में से एक है कि बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल का उपयोग करना। लेकिन, कुछ लोग बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल के साथ-साथ रोजमेरी ऑयल भी  लगाते हैं। यहां यह सवाल उठता है कि क्या वाकई विटामिन-ई कैप्सूल में रोजमेरी ऑयल मिक्स करके लगाना सही है? या इसका कोई नुकसान होता है? आइए, जानते हैं दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से।

क्या बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल में रोजमेरी का तेल मिलाकर लगा सकते हैं?- Can We Use Rosemary Oil And Vitamin E Together In Hindi

vitamin e capsule with rosemary oil for hair 1

बालों के लिए विटामिन-ई का कैप्सूल लंबे समय से किया जा रहा है। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है, बालों का झड़ना कम होता है और बालों की शाइन भी बढ़ती है। यहां तक कि विटामिन-ई कैप्सूल की मदद से कम उम्र में बालों को सफेद होने से भी रोका जा सकता है। जहां तक सवाल इस बात का है कि क्या वाकई बालों पर विटामिन-ई कैप्सूल और रोजमेरी मिक्स करके लगा सकते हैं? इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है, "रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई कैप्सूल को मिक्स करना बिल्कुल सुरक्षित है। यहां तक कि जब आप दोनों चीजों को आपस में मिक्स करके लगाते हैं, तो इससे बालों को कई तरह के लाभ होते हैं।" एक्सपर्ट आगे बताते हैं, "रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई कैप्सूल को सही तरह से मिक्स करके बालों पर लगाया जाए, तो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, डैंड्रफ की समस्या दूर होती है और हेयर फॉलिकल नॉरिश होते हैं।" इस तरह देखा जाए, तो बालों के लिए विटामिन-ई कैप्सूल और रोजमेरी ऑयल दोनों मिक्स करके लगाना काफी अच्छा और फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: विटामिन-ई कैप्सूल ऑयल में क्या मिलाकर बालों पर लगाना चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

विटामिन-ई कैप्सूल-रोजमेरी ऑयल मिक्स करके बालों पर लगाने के फायदे

बालों का झड़ना रुकता है

रोजमेरी ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होते हैं। इनकी मदद से हेयर फॉल की समस्या कम होती है। वैसे भी रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई कैप्सूल मिक्स करके लगाने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। इससे स्कैल्प की हेल्थ बेहतर होती है और बालों का झड़ना रोकने में मदद करती है। यही नहीं, रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई मिक्स करके बालों पर अप्लाई करने से बालों की क्वालिटी और लंबाई में भी सुधार होता है।

इसे भी पढ़ें: जल्दी बाल बढ़ाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं विटामिन ई कैप्सूल, मिलेंगे लंबे और घने बाल

डैंड्रफ की समस्या दूर होती है

विशेषज्ञों की मानें, सर्दियों के दिनों में ज्यादातर लोग गुनगुने या गर्म पानी से अपना हेयर वॉश करते हैं। इससे बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है। वहीं, अगर आप रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई मिक्स करके अपने बालों पर अप्लाई करते हैं, तो न सिर्फ डैंड्रफ की समस्या दूर होती है, बल्कि स्कैल्प की खुजली या इससे जुड़ी अन्य समस्याएं भी खत्म होती हैं।

बालों की शाइन बढ़ती है

रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई में एंटीऑक्सीडेंट्स प्रॉपर्टी होती है, जो कि बालों को बाहरी चीजों से प्रोटेक्ट करती है। साथ ही, ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करके हेयर फॉल की समस्या को रोकती है। यही नहीं, रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई मिक्स करके अप्लाई करने से बालों की नेचुरल शाइन बढ़ती है। अच्छी बात यह है कि हर हेयर टाइप पर रोजमेरी ऑयल और विटामिन-ई फायदेमंद होता है।

All Image Credit: Freepik

Read Next

स्किन पर दिखने वाले इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज, स्कैल्प में छिपे डैंड्रफ के हो सकते हैं लक्षण

Disclaimer