Home Remedies for Lip Care: हर इंसान चाहता है कि उसके होंठ गुलाब की पंखुड़ियों की तरह गुलाबी और मुलायम बनें। मगर चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक का सेवन करने और केमिकल से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से अक्सर होंठ काले दिखने लगते हैं। काले और पिगमेंटेड होंठ न सिर्फ खूबसूरती में दाग लगाते हैं बल्कि दूसरों के सामने इंप्रेशन भी खराब करते हैं। अगर आप भी होठों के कालेपन, दाग और ड्राईनेस जैसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ खास घरेलू नुस्खे। इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आपके होंठ गुलाब के फूल की पत्तियों की तरह पिंक और नरम हो जाएंगे।
शहद और नींबू (Lemon and Honey)
होठों के कालेपन को खत्म करने के लिए शहद और नींबू के कॉम्बिनेशन को बेस्ट माना जाता है। शहद और नींबू में लाइटनिंग एजेंट होते हैं, जिसे होंठों पर लगाने से अंदर से कालापन खत्म होता है। शहद होंठों को डीप मॉइस्चराइज करने में भी मददगार होता है। होठों का कालापन खत्म करने के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा जेल (Aloe Vera)
एलोवेरा का इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। एलोवेरा में ऑक्सिन के साथ इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं। नियमित तौर पर होठों पर एलोवेरा का इस्तेमाल करने से उनकी रंगत को सुधारने में मदद मिलती है। एलोवेरा में पाए जाने वाले पोषक तत्व होठों को अंदर से मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं। आप एलोवेरा को रात में होंठों पर लगाकर सो भी सकते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि सिर्फ इसके ताजा पत्तों का जेल निकालकर ही इस्तेमाल करें। कभी भी होंठों के लिए बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ेंः मूंगफली या बादाम, जानें क्या है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?
गुलाब की पंखुड़ियां
गुलाब की पंखुड़ियों में प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं, जो होंठों को गुलाबी बनाए रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों को होंठों पर लगाने के लिए पहले इसे अच्छे से पीस लें और इसमें नींबू का रस और गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को रोजाना रात में सोने से पहले इस्तेमाल करें। महज 2 सप्ताह के भीतर ही आपको होंठो की रंगत में सुधार देखने को मिलेगा।
एलोवेरा और शहद का लिप पैक
होंठ हमेशा खूबसूरत और मुलायम बने रहें, इसके लिए आप एलोवेरा और शहद से बनाएं लिप पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालें और उसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। इस मिश्रण को तैयार करने के बाद होंठों पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। सप्ताह में एक बार एलोवेरा और शहद का लिप पैक होठों की खूबसूरती और नमी वापस दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।