Pink lips home remedies: काले होंठों की समस्या से अक्सर लोग परेशान रहते हैं। होंठों का कालापन कई कारणों से हो सकता है जिसमें कि ज्यादा लिपस्टिक का इस्तेमाल, स्मोकिंग और फिर पानी या शरीर में खून की कमी भी इसकी वजह बन सकती है। ऐसे में सबसे पहले तो जरूरी यह है कि आप ज्यादा से ज्यादा हाइड्रेटेड रहें और फिर डाइट में उन चीजों को शामिल करें जिससे आपके होंठों की रंगत नेचुरली बेहतर हो। साथ ही कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप अपने काले होंठों को गुलाबी बना सकते हैं। ऐसा ही एक घरेलू उपाय है होंठों पर बर्फ लगाना। लेकिन, क्या यह सच में काम करता है, कैसे है यह फायदेमंद जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में Lalita Arya, Vice President, Dermapuritys से।
क्या बर्फ लगाने से काले होंठ गुलाबी हो सकते हैं-Does ice help to get pink lips
कई लोगों को मानना है कि होठों पर बर्फ रगड़ने से पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है और इससे होंठ गुलाबी होते हैं तो हां, गुलाबी होंठ पाने का यह घरेलू उपाय सच में काम करता है। कई लोगों का मानना है कि होठों पर बर्फ रगड़ने से पिगमेंटेशन हल्का हो सकता है और मृत कोशिकाएं निकल सकती हैं। बर्फ ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है। जब होठों पर लगाया जाता है, तो बर्फ अस्थायी रूप से रक्त प्रवाह यानी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ा सकती है, जिससे प्राकृतिक गुलाबी रंग मिलता है। हालांकि, यह अक्सर अल्पकालिक होता है यानी आपके होंठ कुछ दिनों तक इस उपाये गुलाबी नजर आएंगे पर उसके बाद इसकी रंगत फिर से वैसे ही काली हो सकती है। हालांकि, बर्फ आपके होंठों की स्किन के लिए कई प्रकार से कम कर सकती है जिसका आपको फायदा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: #FridaysWithParas: ये आसान सा नुस्खा आपके काले होंठों को बना देगा गुलाबी, बस जान लें इसे बनाने का तरीका
काले होंठों को गुलाबी बनाने में कैसे मददगार है बर्फ-How can ice lighten dark lips
काले होंठों को गुलाबी बनाने में बर्फ कई प्रकार से काम कर सकता है। जैसे कि पहले तो यह होंठों की स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं। बर्फ सतह के सूखेपन को कम करने में मदद कर सकती है, जिससे होंठों की रंगत हल्की होती है। हालांकि, अगर आपके होंठों में सूजन रहती है तो आप बर्फ लगा सकते हैं जिससे आपके होंठों को आराम मिलता है और आपके होंठ सुंदर नजर आते हैं। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, जिससे नीचे का प्राकृतिक गुलाबी रंग दिखाई देता है। इसके अलावा गुलाबी होंठों के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है, इसलिए जब आप होंठों पर बर्फ लगाते हैं तो आपके होंठों की रंगत गुलाबी नजर आती है।
होंठों पर बर्फ कैसे लगाएं-How to use ice for dark lips
होंठों पर बर्फ लगाने के लिए आपको करना यह है कि एक साफ कॉटन कपड़े को गीला कर लें और इसमें बर्फ डालकर अपने होंठों पर लगाकर रगड़ें और होंठों के हर कोने पर लगाकार साफ करें। इसके अलावा आप यह कर सकते हैं कि शहद का आइस क्यूब बनाकर या फिर खीरे का आइस क्यूब बनाकर अपने होंठों पर रगड़ सकते हैं और होंठों से डेड सेल्स का सफाया कर सकते हैं और आपके होंठों की रंगत को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।
आइसिंग से ज्यादा कारगर हैं ये उपाय
डर्मापुरिटीज में, हम होंठों के लिए केमिकल पील्स और 4डी क्लियर लिफ्ट जैसे कोमल लेकिन प्रभावी उपचारों की सलाह देते हैं, जो सुरक्षित, गैर-आक्रामक हैं, और लंबे समय तक होंठों के कायाकल्प के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये उपचार न केवल होंठों की रंगत में सुधार करते हैं बल्कि अंदर से एक्सफोलिएट और पोषण भी देते हैं। रोजाना की देखभाल के लिए, होंठों को हमेशा नमीयुक्त रखें, SPF युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें और हाइड्रेटेड रहें। घरेलू उपचार मदद कर सकते हैं, लेकिन उन्हें विशेषज्ञ की सलाह के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से स्वस्थ, गुलाबी होंठों के लिए सबसे अच्छे परिणाम मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: गुलाबी होंठों के लिए लगाएं ये 4 होममेड लिप बाम, कटे-फटे ड्राई होंठ भी बनेंगे मुलायम
ध्यान देने वाली बात यह है कि बर्फ का अत्यधिक उपयोग वास्तव में होठों को सूखा सकता है, पिगमेंटेशन और नीरसता को खराब कर सकता है। जबकि आइसिंग अस्थायी रूप से मोटापन या रेडनेस के लिए एक त्वरित उपाय है, यह होंठों की देखभाल के लिए दीर्घकालिक समाधान नहीं है। इसके अलाव आप यह कर सकते हैं नेचुरली गुलाब होंठ पाने के लिए आप टमाटर और स्ट्रॉबेरी का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन चीजों का सेवन करें जिससे शरीर में खून की मात्रा बढ़े और आपके होंठ नेचुरली गुलाबी रहें। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं जिससे आपके होंठ हाइड्रेटेड रहें और इनकी रंगत बनी रहे।
FAQ
क्या काले होंठ फिर से गुलाबी हो सकते हैं?
काले होंठ फिर से गुलाबी हो सकते हैं बस आपको अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा फल और पानी से भरपूर चीजों को शामिल करें। यह होंठों को हाइड्रेट करने के साथ इसकी रंगत बढ़ाने में मददगार है।कौन सा तेल होंठों को गुलाबी बनाता है?
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आप यह कर सकते हैं कि रात में सोते समय अपने होंठों पर नारियल तेल लगाएं।काले होंठों का घरेलू इलाज क्या है?
काले होंठों की रंगत हल्का करने के लिए आपको करना यह है कि शहद लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर होंठों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद होंठों को साफ करें और फिर कोई पेट्रोलियम जेली लगा लें।