
Home Remedies To Care For Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन को देखभाल की अधिक आवश्यकता होती है। ये, तो अधिकतर लोग जानते हैं। कई लोग सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमल करना शुरू कर देते हैं। ये महंगे प्रोडक्ट्स कई बार मन मुताबिक रिजल्ट नहीं देते है, जिससे निराशा हाथ लगती है। ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि सेंसिटिव स्किन की घर पर भी आसानी से देखभाल की जा सकती है, वो भी कुछ घरेलू उपायों की मदद से। इन घरेलू उपायों को करने के स्किन पर किसी तरह की एलर्जी और जलन भी महसूस नहीं होगी। इस तरह से स्किन की देखभाल करने से स्किन की कई समस्याएं भी आसानी से दूर होगी। आइए जानते हैं सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के लिए घरेलू उपायों के बारे में।
नारियल का तेल
नारियल का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता हैं। इसको चेहरे पर लगाने के लिए खुजली की समस्या और दानों आदि की समस्या भी आसानी से दूर होती हैं। नारियल का तेल चेहरे पर लगाने के लिए 1 से 2 बूंद नारियल का तेल लें। अब इस तेल से हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। इस तेल में एंटी माइक्रोबियल गुण त्वचा को पोषण देकर स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा के पत्तों से जेल निकालकर सोने से पहले चेहरे पर इसे लगाएं। सुबह उठने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। एलोवेरा के इस्तेमाल से सोरायसिस और स्किन इंफेक्शन होने का खतरा कम होता है।
केला
केला सेंसिटिव स्किन की समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए केले के छिलको को पीस लें और उसमें 1 चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- सुबह दूध में मिलाकर पिएं ये 5 चीजें, शरीर बनेगा मजबूत
ग्रीट टी
ग्रीट टी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ग्रीन टी का इस्तेमाल करने के लिए ग्रीन टी को थोड़े से पानी में उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाएं, तो उसमें 1 से 2 चुटकी शहद को मिलाकर कॉटन की सहायता से इसे चेहरे पर लगाएं। ग्रीन टी में मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
खीरा
खीरा त्वचा को पोषण देने के साथ सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए खीरे को कद्दूकस कर लें। उसमें आधा चम्मच एलोवेरा जैल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लगाने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। खीरे के इस्तेमाल से त्वचा में जलन और खुजली आसानी से दूर होती हैं।
सेंसिटिव स्किन को देखभाल करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर स्किन पर इन घरेलू उपाय करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik