खजूर बनाएगा बालों को लंबा और घना, जानें इसे खाने का तरीका

How to Eat Dates for Hair Growth: खजूर में आयरन पाया जाता है, जो स्कैल्प का बल्ड सर्कुलेशन ठीक करने में मदद करके बालों की समस्या से राहत दिलाते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Feb 01, 2023 16:43 IST
खजूर बनाएगा बालों को लंबा और घना, जानें इसे खाने का तरीका

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Dates for Hair Growth: बालों का झड़ना, गिरना और टूटना आजकल एक आम समस्या बन गया है। लाइफस्टाइल में हुए बदलाव, एक्सरसाइज की कमी, प्रदूषण और केमिकल्स से भरे हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की वजह से बालों से जुड़ी समस्याएं लोगों को ज्यादा हो रही है। अगर आप भी बालों की समस्या से जूझ रहे हैं और कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अपनाकर थक चुके हैं तो आज हम आपको एक खास नुस्खा बताने जा रहे हैं। ये नुस्खा है डाइट में खजूर को शामिल करना। जी हां खजूर का सेवन करने बालों के गिरने, टूटने और झड़ने की समस्या से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं खजूर बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और इसका सेवन कैसे करना चाहिए।

क्या खजूर आपके बालों के लिए अच्छा है?

खजूर में आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। आयरन से भरपूर होने के कारण खजूर स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन सही होने से बालों की समस्या से बचा जा सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने से शरीर के सभी अंगों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचती है, जिससे बाल और स्किन के अलावा कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचा जा सकता है। इसके अलावा खजूर कैल्शियम, पोटेशियम, प्रोटीन, मैंगनीज, मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक, विटामिन-बी 6 का भी अच्छा सोर्स है। इसलिए इसका सेवन करने से सेहत को भी बहुत सारे फायदे मिलते हैं।

इसे भी पढ़ेंः महिलाएं खुद को कैसे रखें हेल्दी? डायटीशियन रुजुता दिवेकर से जानें खास टिप्स

Dates_for_hairs

बाल बढ़ाने के लिए खजूर कब खाना चाहिए?

बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने और बालों को दोबारा से घना, मजबूत बनाने के लिए आप दिन में एक से दो बार खजूर का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप रात को सोने से पहले खजूर को दूध के साथ उबालकर भी सेवन कर सकते हैं। खजूर को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह खाली पेट इसका भी किया जा सकता है। कई लोगों को खजूर का स्वाद पसंद नहीं आता है ऐसे लोग खजूर को फ्रूट सलाद में शामिल करके खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः एनर्जी ड्रिंक पीने से सेहत को होते हैं कई नुकसान, बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा

एक बार में कितने खजूर खाएं?

अगर आप पहली बार खजूर को अपनी डाइट में शामिल कर रहे हैं तो 1 से 2 पीस से इसकी शुरुआत की जा सकती है। वक्त के साथ डाइट में खजूर की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि एक दिन में 4 से ज्यादा खजूर का सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा खजूर खाने से पाचन संबंधी और वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है।

Pic Credit: Freepik.com

Disclaimer