Expert

केले और खजूर को एकसाथ खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, जानें एक्सपर्ट से

Benefits of Eating Banana and Dates Together in Hindi: केले और खजूर दोनों ही सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इन्हें एकसाथ खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
केले और खजूर को एकसाथ खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, जानें एक्सपर्ट से


Benefits of Eating Banana and Dates Together in Hindi: केले और खजूर दोनों ही सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को एनर्जेटिक बनाए रखने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं से राहत दिलाते हैं। दोनों ही एक प्रकार का सूपरफूड हैं, जिसे खाने से कई फायदे मिलते हैं। लेकिन, इन दोनों का सेवन एकसाथ करने से सेहत को जबरदस्त फायदे मिलते हैं। आप चाहें तो केले और खजूर को स्मूदी और शेक के तौर (How to Eat Dates and Banana Together) पर भी पी सकते हैं। इसमें नैचुरल शुगर पाए जाते हैं, जिसे खाने से मीठे की क्रेविंग भी शांत होती है। इसे खाने से आपको लंबे समय तक भूख का एहसास नहीं होता है, जिससे पेट भरा-भरा सा लगता है। आइये डाइटिशियन प्राची छाबरा से जानते हैं केले और खजूर का सेवन एकसाथ करने से शरीर को क्या फायदे मिलते हैं? (Can We Eat Banana and Dates Together in Hindi) - 

1. त्वचा के लिए फायदेमंद (Banana and Dates for Sin in Hindi)

खजूर और केले को एकसाथ खाने से त्वचा को भी कई प्रकार से फायदे मिलते हैं। इस कॉम्बिनेशन में विटामिन-सी की अच्छी मात्रा होती है, जिसे खाने से त्वचा पर कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है साथ ही साथ त्वचा अंदर से हाइड्रेट भी होती है। इसे खाने से त्वचा ग्लोइंग होती है और एजिंग की प्रक्रिया भी धीमी होती है। 

energetic-inside

2. शरीर को बनाए एनर्जेटिक (Banana and Dates for Energy in Hindi)

केले और खजूर का सेवन एकसाथ करना आपकी शारीरिक ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है। केले और खजूर में कार्ब्स के साथ ही पोटैशियम की मात्रा होती है, जिसे खाने से शरीर लंबे समय तक एनर्जेटिक (Dates for Energy) रहती है साथ ही थकान और सुस्ती से भी छुटकारा मिलता है। इस कॉम्बिनेशन में आयरन पाया जाता है, जिसे खाने से शरीर में खून की कमी पूरी होती है और कमजोरी दूर होती है। 

3. मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद (Banana and Dates for Mental Health in Hindi)

केले और खजूर का एकसाथ सेवन करना मेंटल हेल्थ के लिए भी कई तरीकों से फायदेमंद होता है। इस कॉम्बिनेशन में मिलने वाले तत्व शरीर में सिरेटोनिन और अन्य हैप्पी हार्मोन्स को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे न्यूरोट्रांसमिटर पर अच्छा असर पड़ता है और नींद अच्छी आती है। इसे खाने से ब्नेन के फंक्शन्स में सुधार होता है साथ ही नींद भी बेहतर होती है। 

healthydigestion-inside

4. पाचन तंत्र के लिए हेल्दी (Banana and Dates for Digestion in Hindi)

पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने के लिए खजूर और केले को एकसाथ खाना फायदेमंद हो सकता है। इसे खाने से पेट के हेल्दी बैक्टीरिया बढ़ते हैं साथ ही साथ इसमें फाइबर की होता है, जो पेट कब्ज, गैस और अपच से छुटकारा (Banana and Dates for Stomach Problem) दिलाने के साथ ही मलत्याग में होने वाली कठिनाई को दूर करने में मदद करता है। इसे खाने से पाचन तंत्र भी हेल्दी रहता है। 

इसे भी पढ़ें - दूध के साथ केला और खजूर खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें सेवन का तरीका 

5. ब्लड प्रेशर को रखे नियंत्रित (Banana and Dates for Blood Pressure in Hindi)

अगर आप ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में खजूर और केले के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकते हैं। इसमें पोटैशियम की मात्रा होती है, जिसे खाने से रक्त वाहिकाएं रिलैक्स (Dates Relaxex Blood Vessels) होती हैं और हार्ट तक ब्लड फ्लो सुचारू होता है। इसे खाने से शरीर में सोडियम बैलेंस रहता है, जिससे बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। 

Read Next

आपको भी Cheese खाना पसंद है? डायटिशियन से जानें कैसे चुनें हेल्दी चीज़

Disclaimer