Expert

सौंफ के साथ काली मिर्च मिलाकर खाने से सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें एक्सपर्ट से

Benefits of Eating Fennel Seeds With Black Pepper in Hindi: सौंफ और काली मिर्च को एकसाथ खाने से सेहत को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं। इससे आपका पाचन तंत्र अच्छा रहता है साथ ही हड्डियां भी मजबूत होती हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सौंफ के साथ काली मिर्च मिलाकर खाने से सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें एक्सपर्ट से


Benefits of Eating Fennel Seeds With Black Pepper in Hindi: सौंफ और काली मिर्च दोनों सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसे खाने से स्वास्थ्य को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं। अगर इसे अलग-अलग न खाकर एकसाथ खाया जाए तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं। इससे पाचन तंत्र अच्छा रहता है साथ ही साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जिसे खाने से शरीर में सूजन और इंफेक्शन होने की आशंका कम होती है। आमतौर पर सौंफ और काली मिर्च को न केवल मसाले बल्कि, माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

काली मिर्च में विटामिन ए, एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण, विटामिन सी और बीटा कैरोटीन आदि जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। वहीं, सौंफ में फाइबर, कैल्शियम, आयरन और विटामिन सी आदि पाए जाते हैं। यह सभी पोषक तत्व सेहत के लिए काफी गुणकारी होते हैं। हालांकि, इस कॉम्बिनेशन को ज्यादा मात्रा में न खाएं। आइए दिल्ली की डाइटिशियन प्राची छाबरा से जानते हैं इसके बारे में। (Fennel Seeds and Black Pepper Benefits in Hindi) - 

सौंफ के साथ काली मिर्च मिलाकर खाने के फायदे

1. पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद

अगर आप पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं तो ऐसे में सौंफ के साथ काली मिर्च मिलाकर खाया जा सकता है। इस कॉम्बिनेशन में मिलने वाले पोषक तत्व पेट संबंधी परेशानियों (How to Get Relief from Stomach Problems in Hindi) जैसे पेट फूलना, कब्ज और अपच आदि जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं। इसमें फाइबर होता है, जो आपकी बॉवेल मूवमेंट को दुरुस्त कर मलत्याग में होने वाली कठिनाई को आसान बनाता है। 

weightlose-inside

2. वजन घटाने में मददगार

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं तो भी अपनी रेगुलर डाइट में काली मिर्च और सौंफ को शामिल कर सकते हैं। इसे खाने से मेटाबॉलिज्म दुरुस्त (How to Boost Metabolism in Hindi) होता है साथ ही साथ कैलोरी भी आसानी से बर्न होती है। काली मिर्च में पिपरीन नामक कंपाउंड पाया जाता है, जो फैट सेल्स के साथ ही पेट में जमा चर्बी को भी कट करने में मदद करता है। आप चाहें तो इसे खाना खाने के बाद खा सकते हैं। वहीं, वजन घटाने के लिए इसकी चाय पीना भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है। 

3. इम्यूनिटी बढ़ाने में लाभकारी

सौंफ और काली मिर्च खाना आपके इम्यून सिस्टम के लिए भी काफी लाभकारी होते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी होता है, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने (How to Boost Immunity in Hindi) में मदद करता है। इसमें एंटी-माइक्रोबायल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को हटाकर बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। इसे खाने से इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा कम होता है। 

diabetes-inside

4. डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो सौंफ और काली मिर्च का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं। डायबिटीज के रोगी अपनी रेगुलर डाइट में इसे शामिल करें तो इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल (How to Control Blood Sugar in Hindi) रहता है। इसमें हेल्दी एंजाइम्स होते हैं, जो डायबिटीज को नियंत्रित रखने में मददगार माने जाते हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि इसे ज्यादा मात्रा में खाना कई बार सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें - पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए सौंफ को चबाकर खाएं या सौंफ का पानी पिएं? जानें एक्सपर्ट से 

5. हड्डियों के लिए फायदेमंद

काली मिर्च और सौंफ खाना हड्डियों को स्वस्थ रखने में भी काफी लाभकारी मानी जाती हैं। इसमें कैल्शियम, मैग्नीज और मैग्नीशियम की मात्रा होती है, जिसे खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं साथ ही साथ इससे जोड़ों में होने वाला दर्द भी कम होता है। इसमें मिलने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स सेल्स को डैमेज होने से बचाते हैं साथ ही हड्डियों की सूजन को भी कम करने में मददगार होते हैं।

FAQ

  • पुरुषों के लिए काली मिर्च के क्या फायदे हैं?

    काली मिर्च खाना पुरुषों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसे खाने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता में सुधार होता है। इससे तनाव कम होता है साथ ही साथ तनाव कम करना, और पाचन में भी मददगार होता है। 
  • काली मिर्च और सौंफ खाने से क्या होता है?

    काली मिर्च और सौंफ खाना सेहत के लिए कई तरीकों से लाभकारी होता है। इससे पाचन तंत्र में सुधार होने के साथ ही हड्डियां मजबूत होती हैं। इसे खाने से आपका इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। 
  • सौंफ कब नहीं खाना चाहिए?

    कुछ शारीरिक स्थितियों जैसे प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को सौंफ खाने से परहेज करना चाहिए। एलर्जी से पीड़ित लोगों को भी सौंफ खाने से बचना चाहिए। 

 

 

 

Read Next

क्या यूरिक एसिड में छाछ पी सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer