दूध के साथ केला और खजूर खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें सेवन का तरीका

Milk Banana And Dates Benefits: दूध, केला और खजूर का एक साथ सेवन करने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं। जानें इनके बारे में -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 18, 2023 09:00 IST
दूध के साथ केला और खजूर खाने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें सेवन का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Milk Banana And Dates Benefits In Hindi: दूध पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसलिए दूध को संपूर्ण आहार या कंप्लीट फूड भी कहा जाता है। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। दूध पीने से हड्डियां मजबूत बनती हैं और शरीर को ताकत मिलती है। सेहतमंद रहने के लिए डॉक्टर भी डाइट में दूध शामिल करने की सलाह देते हैं। कई लोग प्लेन दूध पीना पसंद करते हैं। वहीं कुछ लोग दूध के साथ तरह-तरह की चीजें मिलाकर पीते हैं। आप चाहें तो दूध के साथ केला और खजूर का सेवन कर सकते हैं। जी हां, दूध, केला और खजूर का एक साथ सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। केले में विटामिन, फाइबर और कैल्शियम काफी मात्रा में पाया जाता है। केला पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। वहीं, खजूर में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, फैट और विटामिन आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। दूध के साथ केला और खजूर खाने से वजन बढ़ाने से लेकर कई गंभीर समस्याओं को दूर करने में बहुत फायदा होता है। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं दूध के साथ केला और खजूर खाने के फायदे क्या हैं -

दूध, केला और खजूर खाने के फायदे - Milk Banana And Dates Benefits In Hindi 

वजन बढ़ाने में मददगार 

अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो दूध के साथ केला और खजूर का सेवन कर सकते हैं। दूध, केला और खजूर का कॉम्बिनेशन वेट गेन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन और कार्ब्स पाए जाते हैं, जो वजन बढ़ाने और मसल्स गेन करने में मदद करते हैं। अगर आप दुबलेपन से परेशान हैं, तो रोजाना दूध के साथ केला और खजूर खाएं। इससे आपका वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगेगा।

पाचन बेहतर बनाए

पाचन तंत्र के लिए दूध, केला और शहद का एक साथ सेवन बहुत फायदेमंद होता है।  केला और खजूर में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करता है। दूध, केला और खजूर का एक साथ सेवन करने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं। इससे पेट में कब्ज और अन्य समस्याओं  से राहत मिलती है।

Doodh-Kela-Shahad-Ke-Fayde

इम्यूनिटी मजबूत होती है 

दूध के साथ केला और खजूर खाने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है। दूध, केला और खजूर, तीनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। केले में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है। वहीं, खजूर में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। इसके अलावा, दूध में भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन तीनों का एक साथ सेवन करने से कई बीमारियों और संक्रमण से बचाव होता है।

इसे भी पढ़ें: दूध में मिलाकर पिएं दालचीनी और शहद, सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

खून की कमी दूर करे 

दूध के साथ केला और खजूर का सेवन एनीमिया की शिकायत को दूर करने में लाभकारी हो सकता है। दरअसल, केला और खजूर में आयरन और मैग्नीशियम काफी मात्रा में होते हैं, जो खून की कमी को दूर कर सकते हैं। दूध के साथ केला और खजूर खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है। इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है।

दिनभर एनर्जेटिक रखे 

दूध के साथ केला और खजूर का सेवन करने से शरीर को ताकत मिलती है। दरअसल दूध, केला और खजूर में प्रचुर मात्रा में का प्रोटीन, कार्ब्स और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। इन तीनों का एक साथ सेवन करने से आप दिनभर एनर्जेटिक रहते हैं। इसका नियमित सेवन करने से थकान और कमजोरी की समस्या भी दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: कैसे करें दूध, केला, और खजूर का सेवन - How To Consume Milk, Banana And Dates Together

कैसे करें दूध, केला, और खजूर का सेवन - How To Consume Milk, Banana And Dates Together

दूध, केला और खजूर का एक साथ सेवन करने के लिए आप 1 गिलास दूध के साथ 1-2 केला और 2-3 खजूर मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। आप चाहें तो इसमें ड्राई फ्रूट्स और नट्स मिक्स करके भी सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप गर्म दूध में केला और खजूर का पेस्ट डालकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। इसके सेवन से आपको कई स्वास्थ्य लाभ मिल सकते हैं।

Disclaimer