Expert

गर्मी में ढीली हो गई है त्वचा, तो टाइट करने के लिए लगाएं ये 5 DIY फेस मास्क

गर्मियों में स्किन को टाइट बनाने के लिए आप घरेलू फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं। आगे जानते हैं इनके बारे में।    
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में ढीली हो गई है त्वचा, तो टाइट करने के लिए लगाएं ये 5 DIY फेस मास्क


गर्मियों में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। इस दौरान पसीने और यूवी किरणों के कारण स्किन में कई तरह की समस्याएं शुरू हो सकती हैं। तेज गर्मी की वजह से त्वचा में रूखापन आने लगता है। साथ ही, इलास्टिसिटी संबंधी परेशानी हो सकती है। इस दौरान आप स्किन को स्वस्थ बनाने के लिए कई तरह के घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इस समय फेस पैक आपके चेहरे की स्किन को टाइट करने और मुंहासों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इस लेख में हेयर और स्किन एक्सपर्ट रिया वशिष्ट ने बताया कि आप किन फेस पैक से स्किन में कसाव ला सकते हैं।

गर्मी में त्वचा को टाइट करने के लिए DIY फेस मास्क | DIY Face Mask For Skin Tightening For Summer Season In Hindi

पपीते और शहद का फेस मास्क

पपीते में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को रिपेयर करने में सहायक होते हैं। यह पोषक तत्व जैसे पपैन स्किन की इलास्टिसिटी को बेहतर करने में सहायक होते हैं। जब पपीते को शहद के साथ मिलाकर पैक बनाया जाता है, तो यह स्किन को टाइट करने का काम करता है। इसे बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब दो बड़े चम्मच पपीते का पल्प निकाल कर मैश कर लें। इस पपीते में आप एक चम्मच शहद मिलाएं। आपका पैक तैयार है, इसे चेहरे पर लगाएं और करीब 15 से 20 मिनट तक सूखने दें। जब पैक सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। यह पैक त्वचा को पोषण प्रदान करता है और निखार लाने में सहायक होता है।

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

एग व्हाइट और नींबू का रस

इस पैक को बनाने के लिए आप एक अंडा लें और इसका पीला हिस्सा अलग कर दें। अब एक बाउल में अंडे सफेद भाग को डालें और इसमें एक नींबू के रस को डालकर मिक्स करें। इस पैक को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं। अंंडे के सफेद भाग में स्किन को कसने वाले गुण होते हैं, जो त्वचा की इलास्टिसिटी को इम्प्रूव करते हैं। इस पैक को चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगाएं। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से साफ करें। कुछ ही दिनों में आपको चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।  

face mask for skin tighening

खीरा और एलोवेरा 

खीरा गर्मियों के कारण स्किन पर होने वाली समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है। इसके साथ ही, एलोवेरा त्वचा की सभी तरह की समस्याओं को दूर करने का एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। इन दोनों का फेस पैक चेहरे की समस्या को दूर कर, स्किन को टाइट करने में मददगार होता है। इसे बनाने के लिए आप खीरे का रस निकाल लें। खीरे के रस में करीब एक चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल मिक्स करें। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 से 15 मिनट सूखने दें। इससे चेहरे की स्किन की पिगमेंटेशन दूर होती है, डेड सेल्स रिपेयर होते हैं। जिससे स्किन पहले की तुलना में टाइट होने लगती है। 

दही और हल्दी का मास्क

दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा में कसाव लाने में सहायक होता है। इसके साथ ही, हल्दी अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों के लिए जानी जाती है। हल्दी त्वचा की इस्लास्टिसिटी को इम्प्रूव करती है। जिससे त्वचा की कई समस्या दूर होती है। इसे बनाने के लिए एक बाउल में एक चम्मच दही और करीब एक चौथाई चम्मच हल्दी मिलाकर मिक्स करें। इस पैक चेहरे पर करीब 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें, जब पैक सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें : गर्मी में चेहरे पर निखार लाने के लिए लगाएं एंटीऑक्सीडेंट सीरम, जानें बनाने का तरीका

गुलाब जल और टमाटर

इस पैक बनाने के लिए आप एक टमाटर को मैश कर लें। इसमें करीब एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस पैक से त्वचा के पोर्स ओपन होते हैं। साथ ही, स्किन में कसाव आता है। इस पैक को लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद पैक चेहरे की स्किन पर अप्लाई करें। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। जिसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं। 

ऊपर बताए गए फेस पैक से चेहरे की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। बेहतर रिजल्ट के लिए आप फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार अप्लाई कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से चेहरे पर निखार आता है और गर्मियों के कारण हुई टैनिंग की समस्या दूर होती है।  

Read Next

चेहरे पर मिक्स करके लगाएं एलोवेरा और ग्लिसरीन, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

Disclaimer