गर्मियों में सूरज की यूवी किरणों की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। इस वजह से स्किन को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता है। इस दौरान त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए आप ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, इसके हानिकारक केमिकल्स आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं। ऐसे में आप घरेलू उपायों की मदद से चेहरे पर निखार ला सकते हैं। घर पर एंटीऑक्सीडेंट सीरम आपकी स्किन को निखारने में सहायक होते हैं। इस लेख में स्किन और हेयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से जानते हैं कि गर्मियों में स्किन को साफ करने के लिए सीरम कैसे बनाते हैं।
गर्मी में चेहरे पर एंटीऑक्सीडेंट सीरम लगाने के फायदे | Benefits Of Antioxidants Serum For Skin In Hindi
घरेलू चीजों से बने सीरम में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा के डैमेज सेल्स को दोबारा रिपेयर करने का काम करते हैं। यह गर्मियों में आपकी त्वचा के सूर्य की यूवी किरणों से बचाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।
फ्री रेडिकल्स से बचाए
फ्री रेडिकल्स स्किन को डैमेज करने का काम करते हैं। इससे त्वचा को बचाने के लिए आप एंटीऑक्सीडेंट युक्त सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्री रेडिकल्स की वजह से चेहरे पर झुर्रियां और हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। लेकिन, सीरम के उपयोग से त्वचा से निखार आता है और बुढ़ापे के लक्षण दूर हैं।
कोलेजन को बढ़ाएं
सीरम चेहरे की स्किन को कोलेजन को बूस्ट करता है। इससे झुर्रियां दूर होती है और चेहरे पर निखार आने लगता है। इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरा का रंग साफ होता है और रंग एक समान बनता है।
इसे भी पढ़ें : मुंहासों को दूर करेगा दालचीनी और ओटमील स्क्रब, जानें बनाने और प्रयोग का तरीका
गर्मी में चेहरे पर निखार लाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट सीरम कैसे बनाएं | How To Make Antioxidants Serum For Glowing Skin In Hindi
एलोवेरा और बादाम तेल का एंटीऑक्सीडेंट सीरम
- एक बड़े बाउल में आप करीब 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालें।
- इसके बाद बाउल में 4 से 5 बूंद बादाम तेल की डालकर मिक्स करें।
- इसके ऊपर से 3 चम्मच गुलाब जल मिलाएं।
- इसमें करीब 2 बूंद ग्लीसरीन की डालकर मिक्स कर लें।
- इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। इसे एक बोतल में भरकर रख लें।
- ये सीरम में 15 दिनों तक चल सकता है।
एलोवेरे खीरे और एलोवेरा का जेल
- एक बाउल में करीब 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल डालें।
- इसके बाद एक खीरे का रस निकालकर मिक्स करें।
- इसके अलावा करीब 5 बूंद ऑलिव ऑयल डाल कर मिलाएं।
- इसमें ऊपर से 5 से 7 बूंद लैवेंडर ऑयल मिलाएं।
- सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें। आपका नेचुरली सीरम तैयार हैं।
कैसे करे उपयोग
- रात को सोने से पहले आप चेहरे को पानी से धों लें।
- इसके बाद इस सीरम को चेहरे पर अप्लाई करें।
- इस सीरम को रातभर चेहरे पर लगा रहने दें।
- सुबह उठकर चेहरे को धो लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में तीन बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा दूध और शहद का पेस्ट, जानें उपयोग का तरीका
इस प्राकृतिक सीरम को घर पर बनाना बेहद आसान है। इसे इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की कई समस्याएं दूर होती है। साथ ही, चेहरे के फाइन लाइन्स और झुर्रियां दूर होती है।