Doctor Verified

Tamannaah Bhatia लार से करती हैं पिंपल्स को ठीक, डॉक्टर से जानें ये कितना सही

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने हाल ही में बताया कि वे अपने पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए बासी लार लगाती हैं। आइए जानते हैं ये कितना प्रभावी है 
  • SHARE
  • FOLLOW
Tamannaah Bhatia लार से करती हैं पिंपल्स को ठीक, डॉक्टर से जानें ये कितना सही


‘आज की रात’ गाने से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (tamannaah bhatia skin care) हाल ही में अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। तमन्ना भाटिया का स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। तमन्ना भटिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्किन केयर रूटीन और हेल्दी स्किन का राज शेयर किया है। इस इंटरव्यू में जब उनसे उनका पिंपल हैक पूछा गया तो उनके द्वारा दिए गए जवाब को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया। दरअसल तमन्ना अपने पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए वे सुबह उठने के बाद बासी थूक (saliva for acne treatment) यानी लार अपने मुहांसों पर लगाती है। तमन्ना की इस बात को सुनने के बाद सभी लोग हैरान रह गए है। लेकिन, क्या आपको मुंहासों पर लार लगानी चाहिए या नहीं? आइए मुंबई के फोर्टिस अस्पताल की कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और लाइफस्टाइल मेडिसिन फिजिशियन, कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नासवा सिंह (Dr. Smriti Nasava Singh, Consultant Dermatologist, Cosmetic Dermatologist and Lifestyle Medicine Physician, Fortis Hospital, Mumbai) से जानते हैं कि तमन्ना भाटिया का पिंपल्स पर लार लगाने वाला हैक कितना प्रभावी है?

क्या आपको मुंहासों पर लार लगानी चाहिए?

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. स्मृति नासवा सिंह के अनुसार, "पिंपल्स पर लार लगाने से ठीक हो जाता है, इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसलिए, आपको इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।" साथ ही हर व्यक्ति के स्किन का टाइप अलग-अलग होता है, और थूक में मौजूद एंजाइम्स कुछ लोगों की स्किन पर एलर्जी और जलन का कारण बन सकता है। इसलिए, अगर किसी व्यक्ति के स्किन पर पिंपल्स के साथ ओपन पोर्स, एलर्जी या इंफेक्शन है तो थूक लगाने से स्किन पर खुजली, जलन या अन्य समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बार-बार मुंहासे होते हैं तो इस्तेमाल करें रोजहिप ऑयल, एक्सपर्ट से जानें फायदे

Tamannaah-Bhatia-saliva-hack-inside

पिंपल्स का सही इलाज क्या है?

पिंपल्स यानी मुहांसों को ठीक करने के लिए उसके होने के कारणों का पता होना जरूरी है। अगर आपको हार्मोन असंतुलन के कारण पिंपल्स हो रहे हैं तो आप डॉक्टर की सलाह पर इसकी दवा ले सकते है। साथ ही एक हेल्दी स्किन केयर रूटीन फॉलो करना भी जरूरी है। आप चाहे तो किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से भी कंसल्ट कर सकते हैं, जो आपको सही स्किन केयर रूटीन या दवाई की मदद से पिंपल्स से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: नेचुरल तरीके से पीरियड से पहले मुंहासों को कैसे रोकें? डॉक्टर से जानें

तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म

स्त्री 2 के फिल्म में तमन्ना भाटिया की 'आज की रात' गाने के बाद फिल्ममेकर्स के बीच उनकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। बता दें कि आने वाले समय में वे एक और हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम वन है और इस मूवी में उनके साथ एक्टर सिद्धार्त मल्होत्रा भी नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 में थीएटर में रिलीज होगी।

निष्कर्ष

तमन्ना भाटिया अपने फिल्मों और गानो के साथ-साथ हेल्दी स्किन के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में उनका ये कहना कि मुहांसों पर बासी थूक लगाना फायदेमंद होता है, लोगों के लिए काफी चौंका देने वाली बात थी। लेकिन, पिंपल्स पर थूक लगाना सही है या नहीं, इस बारे में जानने के लिए और अगर आप भी अपने पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए लार लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले डर्मेटोलॉसिस्ट से कंसल्ट कर लें, क्योंकि हर व्यक्ति की स्किन अलग होती है।

Read Next

BP Low होने से Shehnaaz Gill की तबीयत खराब, डॉक्टर से जानें इस स्थिति में क्या करें और क्या नहीं

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version


TAGS