Expert

Oily Skin Tips: बरसात में ऑयली स्किन को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा में आएगा निखार

बारिश में ऑयली स्किन वालों की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। ऐसे में सही तरह से स्किन केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए। जानें, इसके बारे में-
  • SHARE
  • FOLLOW
Oily Skin Tips: बरसात में ऑयली स्किन को मैनेज करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, त्वचा में आएगा निखार


Monsoon Me Oily Skin Care Kaise Kare: बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा हमारी स्किन इफेक्टेड होती है। खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए यह काफी चैलेंजिंग महीना होता है। दरअसल, इन दिनों ऑयली स्किन वाले लोग अपनी स्किन की प्रॉपर केयर नहीं कर पाते हैं। चूंकि, इन दिनों काफी ज्यादा पसीना आता है, तो ऐसे में ऑयली स्किन वाले लोग अपने फेस को कई बार वॉश करते हैं। फेस ओवर वॉश करने से स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानी शुरू हो जाती है। वहीं, अगर पूरे दिन में सिर्फ एक बार फेस वॉश किया जाए, तो यह भी सही नहीं है। क्योंकि शाम तक स्किन में कई तरह के डस्ट और पल्यूटेंट चिपक जाते हैं। अगर इसकी केयर न की जाए, तो स्किन में एक्ने, पिंपल, इचिंग और रेडनेस जैसी कई स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि बारिश के दिनों में ऑयली स्किन की केयर कैसे की जानी चाहिए। इस बारे में हमने ग्रेटर कैलाश और नोएडा में स्थित Delhi Wellness Clinics में कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से बात की है। 

ऑयली स्किन की केयर कैसे करें- Tips To Take Care Of Oily Skin In Rainy Season In Hindi

Tips To Take Care Of Oily Skin In Rainy Season In Hindi

रेगुलर स्किन क्लीन करें

बारिश के दिनों में ऑयली स्किन वालों के लिए यह सबसे जरूरी है। उन्हें चाहिए कि कि रेगुलरली अपनी स्किन को क्लीन करें। ऐसा दिन में दो बार करें। स्किन को क्लीन करने के लिए क्लिंजर का उपयोग करें। क्लींजर से फेस क्लीन करने पर आपको अपनी स्किन में पॉजिटिव चेंज नजर आएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऑयली स्किन वालों के लिए स्पेशल क्लींजर होते हैं, उन्हें उसी का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: मानसून में ऑयली स्किन पर लगाएं ये 5 चीजें, दूर होगी चिपचिपाहट और बढ़ेगा निखार

स्किन मॉइस्चर जरूर करें

Tips To Take Care Of Oily Skin In Rainy Season In Hindi

ऑयली स्किन वालों को अक्सर लगता है कि उनकी स्किन पहले से ही ऑयली है। ऐसे में भला स्किन को मॉइस्चर करने की क्या जरूरत है। जबकि, यह गलत सोच है। फेस क्लीन करने या वॉश करने के बाद आपको लाइट वेटेड मॉइस्चराइजर यूज करना चाहिए। इस तरह के मॉइस्चराइज से आपकी स्किन के पोर्स बंद नहीं होते हैं और स्किन कम ऑयली रह जाती है।

ऑयल को कंट्रोल करें

वैसे तो आपकी स्किन ऑयली क्यों है? इसके कारण पर ही इसका इलाज निर्भर करता है। हालांकि, आपकी स्किन अगर एक्सेस ऑयल जनरेट करती है, तो इसको हल्के में न लें। बेहतर होगा कि ऑयल को कंट्रोल करने के लिए फेस पाउडर से स्किन को डैब करें। इससे स्किन लंबे समय तक फ्रेश नजर आएगी और त्वचा में निखार भी नजर आएगा। इसके अलावा, अपने पास हमेशा टिश्यूज पेपर रखें ताकि समय-समय पर फेस की क्लीनिंग कर सकें।

इसे भी पढ़ें: मानसून में इस तरह करें त्वचा की देखभाल, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

हाइड्रेटेड रहें

याहे, मौसम कोई भी हो। स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि आप खुद को हाइड्रेटेड रखें। ध्यान रखें कि बारिश के दिनों में त्वचा से काफी ज्यादा पसीना आता है। इससे बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है। ऐसे में स्किन डल और बेजान नजर आ सकती हैं। वहीं, इस तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक दिन में कम से 7-8 गिलास पानी पिएं। इससे बॉडी के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और त्वचा ग्लोइंग बनती है।

एक्सपर्ट से संपर्क करें

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ऑयली है और आपके तमाम उपाय अपनाने के बावजूद, ऑयल को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप प्रोफेशनल से मिलें। उनसे जानें कि आपकी स्किन इतनी ज्यादा ऑयली क्यों है? स्किन की केयर करने के लिए ऊपर बताए गए सभी टिप्स को जरूर फॉलो करें। साथ ही, एक्सपर्ट द्वारा दी गई मेडिसिन को समय-समय पर लें। ऑयली स्किन में सुधार नजर आने लगेगा। इसके अलावा, डाइट में भी जरूरी बदलाव करें।

All Image Credit: Freepik

Read Next

ऑयली स्किन वाले फेस वॉश के दौरान न करें ये 4 गलतियां, त्वचा का चिपचिपापन होगा दूर

Disclaimer