Hydrating Face Mask: उत्तर भारत में इन दिनों सर्दी का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन हवा में अभी भी रूखापन बना हुआ है। ऐसे में ज्यादातर लोगों को स्किन ड्राईनेस, खुजली और खिंचाव जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर वे लोग जिनकी त्वचा पहले से ही ड्राई है, उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है। इस समस्या से बचने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे मॉइश्चराइजर और फेस मास्क का सहारा लेते हैं, जिनमें कई तरह के केमिकल होते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट्स कुछ समय के लिए राहत तो देते हैं, लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप भी अपनी स्किन को नेचुरली हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाए रखना चाहते हैं, तो घरेलू और नेचुरल फेस मास्क एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी से जानिए, घर में हाइड्रेटिंग फेस मास्क कैसे बनाएं?
हाइड्रेटिंग फेस मास्क बनाने का तरीका - How To Make A Hydrating Face Mask At Home
घर में नेचुरल चीजों से तैयार किए गए फेस मास्क न केवल त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं, बल्कि इसमें कोई हानिकारक केमिकल भी नहीं होते।
टॉप स्टोरीज़
1. एवोकाडो और योगर्ट फेस मास्क
एवोकाडो में मौजूद नेचुरल तेल और फैटी एसिड त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। इसमें विटामिन E और C की भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और इसे सॉफ्ट बनाते हैं। दूसरी ओर, योगर्ट में लैक्टिक एसिड होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा को चमकदार और हाइड्रेटेड बनाए रखता है। इस हाइड्रेटिंग फेस मास्क को बनाने के लिए आपको आधा मैश किया हुआ एवोकाडो और 2 बड़े चम्मच योगर्ट की जरूरत होगी। एक बाउल में दही और एवोकाडो को मिलकर फेस मास्क का पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने पर पानी से चेहरा धोएं। यह मास्क खासतौर पर ड्राई स्किन वालों के लिए बेहतरीन है, क्योंकि यह त्वचा में गहराई से नमी (Which hydrating face mask is best) पहुंचाता है।
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन की परेशानियों से राहत दिलाएगा एग व्हाइट और नींबू का फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका
2. केला और दूध से बनाएं हाइड्रेटिंग फेस मास्क
केला नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है, जो त्वचा को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाता है। इसमें मौजूद पोटेशियम और विटामिन A त्वचा को पोषण देते हैं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करके उसे कोमल बनाता है। फेस मास्क बनाने के लिए 1 पका हुआ केला मैश करें और इसमें 2 चम्मच दूध मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। यह मास्क नॉर्मल से ड्राई स्किन वालों के लिए अच्छा (Which face mask is better for dry skin) है, खासकर सर्दियों में जब त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: डार्क स्पॉट्स कम करने के लिए बनाएं हल्दी, योगर्ट और शहद का ये खास फेस मास्क
3. शीया बटर और विटामिन E फेस मास्क
शीया बटर एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो त्वचा को गहराई से पोषण देता है और ड्राईनेस को दूर करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं। विटामिन E स्किन को रिपेयर करने और उसे सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। फेस मास्क बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच शीया बटर लें और इसमें 1 विटामिन E कैप्सूल का तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर ताजे पानी से धो लें। यह मास्क उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जिनकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई और फटी हुई होती है।
4. नारियल तेल और गुलाब जल फेस मास्क
नारियल तेल त्वचा में गहराई तक जाकर उसे मॉइश्चराइज करता है, जबकि गुलाब जल स्किन को फ्रेश और हाइड्रेटेड बनाए रखता है। गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को शांत रखते हैं और नमी बनाए रखते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए 1 चम्मच नारियल तेल लें और इसमें 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच मसूर दाल का पाउडर मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। यह मास्क खासतौर पर संवेदनशील और डिहाइड्रेटेड त्वचा वालों के लिए फायदेमंद है।
5. एलोवेरा और शहद का फेस मास्क
एलोवेरा जेल में भरपूर नमी होती है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे ठंडक पहुंचाता है। वहीं, शहद में मौजूद गुण त्वचा में नमी लॉक करते हैं और उसे सॉफ्ट बनाते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर धो लें। यह मास्क सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप शुद्ध शहद का ही उपयोग करें।
निष्कर्ष
बदलते मौसम में त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस मौसम में त्वचा रूखी, बेजान और डिहाइड्रेटेड हो सकती है। नेचुरल फेस मास्क न केवल त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं, बल्कि यह किसी भी हानिकारक केमिकल से मुक्त होते हैं। एवोकाडो-योगर्ट, केला-दूध, शीया बटर-विटामिन E, नारियल तेल-गुलाब जल और एलोवेरा-शहद जैसे फेस मास्क आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
All Images Credit- Freepik