बेजान स्किन को रिपेयर करने के लिए ऐसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बेजान स्किन को रिपेयर करने के लिए ऐसे करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा

सर्दी के मौसम में स्किन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं, जिससे स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। इस मौसम में चलने वाली शुष्क हवा स्किन को बेजान बना देती है, जिसे हील करने के लिए लोग सैलून में तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेते हैं। स्किन को हील करने वाले ट्रीटमेंट्स न सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि इनमें होने वाले केमिकल्स का स्किन पर बुरा असर भी हो सकता है। बेजान स्किन को हील करने के लिए आप घर में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बेजान स्किन के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल बताने वाले हैं। जिससे आपकी स्किन खिली-खिली नजर आ सकती है।

बेजान स्किन के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल - How To Use Tea Tree Oil To Repair Dull Skin In Hindi

1. सर्दियों के मौसम में आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन अंदर से हाइड्रेट होगी और ड्राईनेस की समस्या भी कम होगी। स्किन पर टी ट्री ऑयल लगाने के बाद आप रिफ्रेश महसूस करेंगे। ऑयली स्किन वालों के लिए भी टी ट्री ऑयल फायदेमंद साबित होता है।

इसे भी पढ़ें: त्वचा पर इस्तेमाल करें अलसी के बीजों से बना बॉडी स्क्रब, जानें तरीका और फायदे

2. टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल होममेड फेस मास्क बनाने में भी किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल के साथ बने फेस मास्क को लगाने से स्किन को पोषण मिलेगा और स्किन खिली-खिली नजर आएगी। एक छोटी चम्मच टी ट्री ऑयल को मुल्तानी मिट्टी और शहद के साथ मिलाकर घर में फेस मास्क बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें और फिर ताजे पानी से धो लें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।

3. सर्दियों में ड्राईनेस के कारण डेड स्किन जमा हो जाती है। ऐसे में आप एक छोटी चम्मच टी ट्री ऑयल को बेसन और दही के साथ मिलाकर स्किन पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है, जिसके बाद आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।

tea tree oil

इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए लगाएं रागी का फेस पैक, दाग-धब्बों और मुंहासों से भी मिलेगा छुटकारा

4. आजकल लड़कियां और महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर मेकअप करती हैं। मेकअप में होने वाले केमिकल्स के कारण भी स्किन खराब होने लगती है, ऐसे में आप मेकअप हटाने के लिए भी टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए कोकोनट ऑयल के साथ टी ट्री ऑयल मिलाकर आप घर में अपना मेकअप रिमूवर तैयार कर सकते हैं। इससे मेकअप आसानी से साफ हो जाएगा और स्किन को पोषण भी मिलेगा।

5. टी ट्री ऑयल से आप घर में अपना एंटी-एजिंग सीरम बना सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच टी ट्री ऑयल के साथ 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 विटामिन E कैप्सूल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें और इसे कांच के डिब्बे में स्टोर करें। इस सीरम को रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं, इससे स्किन मॉइश्चराइज होगी और हेल्दी नजर आएगी।

इन सभी तरीकों से टी ट्री ऑयल का उपयोग करके आप अपनी त्वचा को रिपेयर कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर आपको त्वचा संबंधी किसी तरह की समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बालों की क्वालिटी सुधारने के लिए लगाएं चावल के आटे से बने हेयर मास्क, जानें 5 तरीके

Disclaimer