Expert

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टी ट्री टोनर, जानें घर पर बनाने का तरीका

Tea Tree Toner: स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां जानें, घर पर टी ट्री टोनर कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टी ट्री टोनर, जानें घर पर बनाने का तरीका


बदलते मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में अगर आप स्किन का ख्याल नहीं रखेंगे तो यह ड्राई और बेजान नजर आएगी। स्किन को हेल्दी बनाने के लिए लोग तरह-तरह के एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, जिनके अनेक फायदे हैं। इस मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने और कई समस्याओं से बचाने के लिए आप टी ट्री टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में टी ट्री टोनर काफी महंगे मिलते हैं और इनमें कई तरह के केमिकल का उपयोग भी होता है। लेकिन घर में आप बिना किसी केमिकल के आसानी से टी ट्री टोनर बना (How to make tea tree toner for face) सकते हैं। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा घर में टी ट्री टोनर बनाने का तरीका और फायदे बता रही हैं।

हम घर पर टोनर कैसे बना सकते हैं? - How To Make Tea Tree Toner In Hindi

जिन लोगों की स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन वाली है उनके लिए टी ट्री टोनर फायदेमंद साबित होता है। यह टोनर ओपन पोर्स को कम करने में मदद कर सकता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। घर में टी ट्री टोनर 2 तरीकों से बनाया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, स्किन रहेगी जवां और खूबसूरत

1. टी ट्री टोनर बनाने के लिए आपको 1 कप पानी में 1 चम्मच ग्रीन टी डालकर 2 मिनट के लिए उबालनी होगी। इसके बाद जब ग्रीन टी ठंडी हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में भरें और फिर इसमें 5 बूंदें टी ट्री ऑयल की मिलाएं। स्प्रे बोतल का ढक्कन बंद करके अच्छे से मिक्स करें। आपका होममेड टी ट्री टोनर तैयार है। इसका उपयोग चेहरा धोने के बाद करें।

toner

2. जिन लोगों की स्किन ड्राई रहती है उन्हें टोनर बनाने के लिए 50ml गुलाब जल में आधा कप ग्रीन टी, 4 बूंदें टी ट्री ऑयल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाना चाहिए। सभी को स्प्रे बोतल में डालकर मिक्स करें, आपका होममेड बिना केमिकल वाला टी ट्री टोनर तैयार है। ड्राई स्किन वालों के लिए यह टोनर लाभदायक होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हुआ है, जो स्किन को हील करने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: बालों को खुशबू के साथ पोषण देंगे ये 3 हेयर परफ्यूम, जानें बनाने का आसान तरीका

टी ट्री टोनर लगाने के फायदे - Benefits Of Tea Tree Toner For Face

टी ट्री टोनर स्किन को ड्राई किए बिना, मुंहासों से राहत दिलाने के लिए एक अच्छा नेचुरल उपाय है। यह सीबम उत्पादन को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है, जिससे मुंहासों और पिंपल्स की समस्या कई गुना कम हो सकती है। टी ट्री टोनर में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो जलन को कम करने और त्वचा पर होने वाले इंफेक्शन को रोकने में सहायक हैं।

  • टी ट्री टोनर को बनाने में इस्तेमाल हुए टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
  • टी ट्री टोनर से स्किन अच्छे से क्लीन होती है, जिससे स्किन इंफेक्शन का खतरा कम रहता है।
  • घर में बने टोनर में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं होता है, ऐसे में इसका साइड इफेक्ट कम होता है। लेकिन अगर आपको टी ट्री ऑयल से एलर्जी है तो इस टोनर का इस्तेमाल न करें।

घर में बने टी ट्री टोनर का नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकता है। अगर इस टोनर के इस्तेमाल से आपको जलन या रैसेज हों तो तुरंत इसे साफ करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बढ़ती उम्र में आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, स्किन रहेगी जवां और खूबसूरत

Disclaimer