How To Make Clove Toner For Your Face: प्रदूषण, गंदगी और पसीने की वजह से चेहरे की त्वचा में कील-मुंहासे और पिंपल्स हो सकते हैं। वहीं, धूप में ज्यादा समय तक रहने से चेहरे की स्किन का रंग डार्क हो सकता है। इसके अलावा, आपको सनबर्न और पोर्स बंद हो सकते हैं। इसकी वजह से चेहरे पर कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए बाजार में कई ब्यूटी प्रोडक्ट और टोनर उपलब्ध हैं। लेकिन, आप घरेलू चीजों के उपायोग से टोनर बनाकर त्वचा संंबंधी समस्याओं से बच सकते हैं। लौंग के टोनर में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल (Anti-Inflammatory And Anti-Bacterial) गुण होते हैं, जो स्किन में बैक्टीरियल इंफेक्शन और सूजन की समस्या को कम करने में मददगार हो सकता है। इस लेख में आगे जानते हैं कि लौंग के टोनर (Benefits Of Clove Tonner) से क्या फायदे होते हैं। साथ ही, इसे घर पर बनाने का तरीका भी विस्तार से बताया गया है।
लौंग के टोनर से होने वाले फायदे - Benefits Of Clove Toner In Hindi
- लौंग से तैयार टोनर के इस्तेमाल से त्वचा हाइडेट रहती है। यह टोनर फेस की स्किन को मॉइस्चराइज और फ्रेश बनाने में मदद करता है।
- लौंग के टोनर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह चेहरे की सूजन को कम करने में सहायक होता है।
- इस टोनर के उपयोग से मुंहासे और लालिमा कम होती है। साथ ही त्वचा का पीएच लेवल नियंत्रित (Control PH Level) रहता है।
- लौंग के टोनर से स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ होती है और पोर्स में कसाव (Tighten Pores) आता है।
- इसके एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) गुण फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाली समस्याओं से बचाव करते हैं।
लौंग का टोनर किस तरह से तैयार करें - How To Make Clove Toner For Your Face In Hindi
- लौंग का टोनर तैयार करने के लिए आप एक बाउल में करीब 80 से 100 मिली ग्राम गुलाब जल ले लें।
- इस गुलाब जल में करीब 5 से 6 लौंग को डालें।
- लौंग को करीब 24 से 48 घंटों तक गुलाब जल में ही रहने दें। इसे धूप में न रखें।
- साथ ही, इसे किसी बर्तन से ढककर रखें।
- इसके बाद लौंग को किसी कॉटन के कपड़े से छान लें।
- तैयार टोनर को आप एक कांच या प्लास्टिक की स्प्रे वाली बोतल में स्टोर करें।
- आप फेस वॉश करने के बाद इस टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बाहर जाने पर आप बैग में इसे रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : रेटिनॉल या पेप्टाइड्स: झुर्रियां कम करने के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? डॉक्टर से जानें
टॉप स्टोरीज़
View this post on Instagram
How To Make Clove Toner For Your Face: लौंग के टोनर को बनाना बेहद ही आसान है, आप इसे चेहरे की समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए आप इस टोनर का उपयोग सोने से पहले करें। इससे कील-मुंहासे, झाइयां, पिगमेंटेशन आदि की समस्या को आसानी से ठीक किया जा सकता है।