Expert

चेहरे पर लगाते हैं गुलाब जल? जान लें इसके ये 4 नुकसान

Rose Water Side Effects: चेहरे पर गुलाबजल लगाने से कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं, जानते हैं एक्सपर्ट से। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाते हैं गुलाब जल? जान लें इसके ये 4 नुकसान

Rose Water Side Effects: गुलाबजल स्किनकेयर का प्रमुख हिस्सा है। स्किन संबंधित कई परेशानियों में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं। बहुत से लड़किया मेकअप लगाने से पहले और मेकअप हटाने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं। गुलाब जल बरसों से घरों में इस्तेमाल होता आया है। यह हर टाइप की स्किन पर लगाया जा सकता है। गुलाब जल नैचुरल होने के साथ स्किन पर इसके इस्तेमाल से स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। अक्सर लोग बिना सोचे-समझे ही गुलाब जल को चेहरे पर लगा लेते हैं। अधिकतर लोग यही मानते हैं कि गुलाब जल को लगाने से स्किन को कई नुकसान नहीं हो सकता है। यह स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है। लेकिन आपको बता दें, गुलाब जल लगाने से स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इस विषय पर जानकारी के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से। 

स्किन को बनाए ड्राई

बहुत से लोग दिन में 3 से 4 बार गुलाब जल को चेहरे पर लगाते हैं। इस कारण चेहरे की त्वचा ड्राई हो जाती है और कई बार त्वचा पर अकड़पन भी लगता है। गुलाब जल बनाने में जिस प्रक्रिया का इस्तेमाल होता है। उस कारण इसको ज्यादा लगाने से त्वचा पर ड्राईनेस की समस्या हो सकती हैं।

त्वचा पर जलन

बहुत से लोगों को गुलाबज जल सूट नहीं करता हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से त्वचा पर जलन का अनुभव हो सकता है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। गुलाब जल स्किन पर जलन के साथ स्किन को खुरदरा भी बना सकता हैं।

SKIN CARE

दानों की समस्या

गुलाब जल स्किन के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। बहुत से लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है। ऐसे में गुलाब जल लगाने से चेहरे पर दानों की समस्या होने के साथ रेड पैच भी हो सकते हैं। इस समस्या से बचाव के लिए गुलाब जल लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

इसे भी पढ़ें- पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा

स्किन को डार्क करें

गुलाबज जल वैसे, तो पूरी तरह नैचुरल होता है। लेकिन कई बार बाजार में मिलने वाला गुलाब जल स्किन को सूट नहीं करता है। इस कारण इसे चेहरे पर लगाने से स्किन डार्क होने के साथ चेहरे का निखार कम होता है। यह चेहरे से नेचुरल ग्लो को कम करता है।

चेहरे पर गुलाब जल लगाने से इस तरह के नुकसान हो सकते हैं। हालांकि, इसको इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या से परेशान हैं, तो इस्तेमाल करें घर में मौजूद ये 5 चीजें

Disclaimer