Tea Tree Oil For Bacterial Skin Infection: गर्मियों में गंदगी, धूप और पसीने की वजह से लोगों को कई तरह की स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। दरअसल, गर्मियों में पसीने के कारण बैक्टीरिया तेजी से बढ़ सकते हैं। टी ट्री ऑयल से तैयार ऑयल के कई फायदे होते हैं,ये एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-सेप्टिक और इंसैक्टिसाइड होता है। यह ऑयल इंफेक्शन को कम करने में सहायक होता है। गर्मियों में फॉलिकुलिटिस, इम्पेटिगो और मुंहासे जैसी स्किन समस्याएं होने की संभावना अधिक होती हैं। ऐसे में आप बैक्टीरिया की वजह से होने वाली समस्याओं (Skin Infection) को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमला कर सकते हैं। आगे वेव क्योर सेंटर के सीनियर नेचुरोपैथी डॉक्टर एस के पाठक से जानते हैं गर्मियों में स्किन इंफेक्शन को दूर करने के लिए टी ट्री ऑयल के क्या फायदे होते हैं।
टी ट्री ऑयल से गर्मियों में करें बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन का इलाज - Tea Tree Oil For Bacterial Skin Infection During Summer In Hindi
एक्ने को कम करें
गर्मी में पसीने की नमी के कारण बैक्टीरिया होने की संभावना अधिक होती है। इससे चेहरे व स्किन पर मुंहासों को समस्या होना एक आम बात हैं। ऐसे में आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कम करने में मदद कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल को आप नारियल तेल के साथ मिलाकर इसको मुंहासों के घाव के निशान पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे के दाग दूर होते हैं।
एथलीट फुट के लिए सहायक
एथलीट फुट, वैसे तो मुख्य रूप से फंगल इंफेक्शन होता है, लेकिन इसमें भी आपको बैक्टीरिया से इंफेक्टेड होने की संभावना अधिक होती है। टी ट्री ऑयल के एंटी बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्किन की एलर्जी को दूर करने में मददगार होते हैं। एथलीट फुट की समस्या में आप गर्म पानी में पैरों को करीब 10 से 15 मिनट भिगोकर रखें। इसके बाद स्किन को साफ करते हुए, इस पर टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदों को अप्लाई करें। यह पैरों के लक्षणों को कम करने के साथ ही आपके इंफेक्शन को रोकने में भी मदद करता है।
फॉलिकुलिटिस का इलाज करें
फॉलिकुलिटिस, बालों के रोम (फॉलिकल्स) का एक संक्रमण है, जो अक्सर गर्मियों में अत्यधिक पसीने और कपड़ों से रगड़ने के कारण होता है। यह छोटे, लाल दानों के रूप में प्रकट होता है, जो खुजली की वजह बन सकता है। ऐसे में आप प्रभावित हिस्से पर टी ट्री ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
इम्पेटिगो को मैनेज करें
यह एक संक्रामक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो खासकर गर्मियों के समय बच्चों को होता है। इसमें बच्चों की स्किन में लाल रंग के घाव दिखाई देने लगते हैं। इसके साथ ही स्किन फट जाती है। टी ट्री ऑयल एक नेचुरल उपाय होता है। इसमें आप रुई की मदद से घाव पर ऑयल को लगा सकते हैं।
एक्जिमा से जुड़े इंफेक्शन का इलाज
एक्जिमा से त्वचा फट सकती है, जो बैक्टीरिया इंफेक्शन का कारण बन सकती है। टी ट्री ऑयल इस तरह के इंफेक्शन को दूर करने में मददगार हो सकता है। बैक्टीरिया के कारण होने वाली सूजन को कम करने के लिए आप टी ट्री ऑयल को एलोवेरा के साथ स्किन पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में पसीने से जांघ में हो जाते हैं रैशेज, तो राहत के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
Tea Tree Oil For Bacterial Skin Infection: स्किन इंफेक्शन में टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है। टी ट्री ऑयल को आप नारियल, एलोवेरा, जैतून के तेल, आदि के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना चाहिए। इसको इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्यक करें। संवेदनशील त्वचा पर इस ऑयल से जलन हो सकती है। ऐसे में आप डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।