गर्म‍ियों में पसीने से जांघ में हो जाते हैं रैशेज, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

Thigh Rashes: पसीने के कारण जांघ में रैशेल हो जाते हैं। गर्मि‍यों में लोगों को यह समस्‍या परेशान करती है। जानें रैशेज को दूर करने का घरेलू इलाज।  
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्म‍ियों में पसीने से जांघ में हो जाते हैं रैशेज, तो राहत के ल‍िए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय


Thigh Rashes Home Remedies: कुछ लोगों को जांघ यानी थाइज एर‍िया में रैशेज की समस्‍या होती है। यह समस्‍या गर्मी के द‍िनों में ज्‍यादा बढ़ जाती है। जांघ में रैशेज की समस्‍या उन लोगों में ज्‍यादा होती है, ज‍िन्‍हें पसीना ज्‍यादा आता है। ज‍िन लोगों का वजन ज्‍यादा होता है, उनमें जांघों के बीच लगातार रगड़ होने से त्वचा में जलन और रेडनेस हो जाती है। इसके अलावा गर्मी के द‍िनों में स‍िंथेट‍िक कपड़े पहनने के कारण त्‍वचा में पसीना जमा हो जाता है। इस वजह से बैक्‍टीर‍िया और फंगस का खतरा बढ़ जाता है। इससे रैशेज की समस्‍या होने लगती है। कुछ लोगों को साबुन, ड‍िटर्जेंट, लोशन आद‍ि से एलर्जी होती है ज‍िसके कारण एलर्जी हो सकती है। गर्मी में पसीने के कारण छोटे लाल दाने हो जाते हैं। थाइज में रैशेज होने के जो भी कारण हो, लेक‍िन समय पर इसका इलाज न करने पर रैशेज की समस्‍या बढ़ सकती है। इस लेख में जानेंगे थाइज में रैशेज की समस्‍या दूर करने के घरेलू उपायों के बारे में।

थाइज में रैशेज होने के घरेलू उपाय- Thigh Rashes Home Remedies 

thigh home remedies

1. नार‍ियल तेल का इस्‍तेमाल करें- Use Coconut Oil 

थाइज में रैशेज की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए कोकोनट ऑयल का इस्‍तेमाल करें। कोकोनट ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण पाए जाते हैं। कोकोनट या नार‍ियल तेल की मदद से त्‍वचा को पूर्ण नमी म‍िलती है और रैशेज की समस्‍या दूर हो जाती है।  

2. एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल करें- Use Aloe Vera Gel 

रैशेज की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल एक आसान उपाय है। एलोवेरा में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। एलोवेरा की मदद से त्‍वचा को ठंडक म‍िलती है। एलोवेरा जेल लगाने से थाइज के रैशेज के अलावा जलन और खुजली की समस्‍या भी दूर होती है।

3. टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें- Use Tea Tree Oil 

थाइज में रैशेज की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल करें। टी ट्री ऑयल को बादाम के तेल में म‍िलाएं। इस तेल को प्रभाव‍ित त्‍वचा में लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं। इस तेल की मदद से इंफेक्‍शन का इलाज करने में मदद म‍िलती है। 2 से 3 बूंद टी ट्री ऑयल को बादाम के तेल में म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाने से संक्रमण का इलाज होता है।  

4. सेब के सिरका से करें रैशेज का इलाज- Use Apple Cider Vinegar For Rashes

सेब के स‍िरके की मदद से भी रैशेज का इलाज क‍िया जा सकता है। सेब के स‍िरके को पानी में म‍िलाएं। 1 कप पानी में 2 चम्‍मच एप्‍पल साइडर व‍िनेगर को म‍िलाकर त्‍वचा पर लगाने से संक्रमण को रोकने में मदद म‍िलती है। सेब के स‍िरके में  एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। 

5. नीम के पेस्‍ट का इस्‍तेमाल करें- Use Neem Paste For Rashes

थाइज में इंफेक्‍शन का इलाज करने के ल‍िए नीम की पत्तियों के पेस्‍ट का इस्‍तेमाल करें। नीम में एंटीबैक्‍टीर‍ियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। रैशेज का इलाज करने में यह पेस्‍ट फायदेमंद होता है। नीम के पेस्‍ट को रैशेज पर लगाकर छोड़ दें और आधे घंटे बाद त्‍वचा को साफ पानी से धो लें। हफ्ते भर इस घरेलू उपाय को अपनाने से रैशेज की समस्‍या दूर हो जाएगी।  

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

गर्मियों में मुंह से बदबू आती है तो ट्राई करें ये होममेड माउथ फ्रेशनर स्प्रे, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer