जांघों में घर्षण होने के कारण हो गया है इंफेक्शन? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

जांघों के बीच घर्षण होने के कारण इंफेक्शन या रैशेज हो जाते हैं। जानें इससे राहत पाने के लिए क्या करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
जांघों में घर्षण होने के कारण हो गया है इंफेक्शन? राहत पाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स


How to heal skin from friction: टाइट जीन्स या पैंट्स पहनने के कारण कई बार थाइज में रैशेज हो जाते हैं। अगर त्वचा कपड़े के बीच आ जाती है, तो चलने पर थाइज के बीच घर्षण होने लगता है। इस घर्षण के कारण जांघों के बीच रैशेज हो जाते हैं। अगर इन रैशेज पर ध्यान न दिया जाए, तो पसीने और पानी के संपर्क में आने से रैशेज इंफेक्शन में बदल जाते हैं। कई बार इंफेक्शन इतना बढ़ जाता है कि इसके कारण चलना और बैठना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में थाइज में लाल रंग के नन्हें दानें हो जाते हैं और त्वचा में जलन व खुजली होने लगते हैं। अगर परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है तो ऐसे में डॉक्टर से सलाह परामर्श करना जरूरी है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे और टिप्स अपना सकते हैं। आइए लेख में जानें इस टिप्स के बारे में।

1 (98)

जांघों में घर्षण के कारण हुए इंफेक्शन को ठीक करने के लिए टिप्स- How Do You Treat a Friction Rash on Your Thighs?

टाइट कपड़े न पहनें- Avoid Tight Clothes

टाइट कपड़े पहनने से इंफेक्शन ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए हल्के और कंफर्टेबल कपड़े ही पहनें। इससे स्किन कपड़े से टच नहीं होगी और इंफेक्शन नहीं बढ़ेगा। स्किन को रिलैक्स करने के लिए नॉन स्टिक बैंडेज लगाएं। ऐसे में कॉटन के कपड़े पहनें जिससे नमी से राहत मिलेगी। टाइट कपड़े न पहनें, सिंथेथिक अंडरवियर पहनें इससे त्वचा में खींचाव नहीं आएगा।

टाइट कपड़े न पहनें- Avoid Tight Clothes

टाइट कपड़े पहनने से इंफेक्शन ज्यादा बढ़ सकता है। इसलिए हल्के और कंफर्टेबल कपड़े ही पहनें। इससे स्किन कपड़े से टच नहीं होगी और इंफेक्शन नहीं बढ़ेगा। स्किन को रिलैक्स करने के लिए नॉन स्टिक बैंडेज लगाएं। ऐसे में कॉटन के कपड़े पहनें जिससे नमी से राहत मिलेगी। टाइट कपड़े न पहनें, सिंथेथिक अंडरवियर पहनें इससे त्वचा में खींचाव नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें- मानसून में नवजात श‍िशुओं को होता है वायरल इंफेक्शन का खतरा, जानें बचाव के उपाय

साफ-सफाई का ध्यान रखें- Maintain Hygiene

पसीना और पानी के संपर्क में आने से फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे में साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। जांघों को साफ करने के लिए एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी साबुन इस्तेमाल करें। माइल्ड साबुन और हल्के गर्म पानी से इंफेक्शन वाली जगह को साफ करें।

एंटीसेप्टिक क्रीम इस्तेमाल करें- Antiseptic Cream

इंफेक्शन से राहत पाने के लिए आप एंटीसेप्टिक क्रीम लगा सकते हैं। इसलिए डॉक्टर की सलाह पर कोई एंटीसेप्टिक क्रीम इस्तेमाल करना शुरू करें। इससे इंफेक्शन कम होगा और जलन से जल्दी राहत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- बारिश में जूतों की नमी बन सकती है पैरों की इन 2 संक्रामक बीमारियों का कारण, आजमाएं एक्सपर्ट के बताए ये 3 टिप्स

टी ट्री ऑयल- Tea Tree Oil

इंफेक्शन और रैशेज से राहत पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे आप नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो अवॉइड करें।

एलोवेरा जेल लगाएं- Use Aloe Vera

जब इंफेक्शन कम होने लगे और घाव भरने लगे, तो एलोवेरा जेल लगाना शुरू करें। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और घाव भरने में मदद मिलेगी। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के साथ एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। ये गुण इंफेक्शन रोकने और स्किन हील होने में मदद करते हैं।

हल्दी और नारियल तेल- Turmeric Paste

घाव भरने के लिए आप हल्दी में नारियल तेल मिलाकर भी लगा सकते हैं। इनमें एंटी-फंगल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। हल्दी घाव भरने और नारियल तेल स्किन को हील करने में मदद करते हैं।

एक्सपर्ट टिप

अगर आपको 2 से 3 दिन तक भी आराम नहीं मिलता, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें। क्योंकि सही समय पर इलाज लेने से समस्या से जल्दी राहत मिलती है। इंफेक्शन के कारण स्किन में रेडनेस, पस पड़ना या बुखार जैसी समस्याएं होती हैं, तो इलाज में देरी न करें।

निष्कर्ष

लेख में हमने जाना जांघों में घर्षण के कारण इंफेक्शन कैसे हो जाता है। साथ ही, रैशेज और इंफेक्शन कम करने के लिए क्या-क्या लगाना चाहिए। इसे हील करने के लिए आप एलोवेरा, हल्दी पेस्ट, एंटीसेप्टिक क्रीम और टी ट्री ऑयल लगा सकते हैं। इनके अलावा, टाइट कपड़े न पहनें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से बात करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • जांघों पर रैशेज लगने पर क्या करना चाहिए?

    जांघों के रैशेज हील करने के लिए आप एलोवेरा जेल, हल्दी पेस्ट या एंटीसेप्टिक क्रीम लगा सकते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव नहीं है, तो आप टी ट्री ऑयल भी लगा सकते हैं। 
  • जांघ में दाद का इलाज कैसे करें?

    जांघ में दाद होने पर एंटी-फंगल और एंटी-सेप्टिक क्रीम लगाएं। इसके साथ ही टाइट कपड़े न पहनें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। अगर समस्या ठीक नहीं होती तो डॉक्टर से इलाज लें। 
  • जांघ के नीचे संक्रमण के क्या लक्षण हैं?

    जांघ के नीचे संक्रमण होने पर स्किन में रेडनेस या लाल रंग के नन्हें दानें हो जाते हैं। इसके अलावा, त्वचा में जलन और खुजली भी होने लगती है। 

 

 

 

Read Next

डिलीवरी के बाद कमर दर्द बन रहा है मुसीबत? नई मांओं को तुरंत राहत देंगे ये 7 घरेलू नुस्‍खे

Disclaimer

TAGS