Rashes Around Belly in Pregnancy: जैसे-जैसे गर्भावस्था में पेट का आकार बढ़ता है, त्वचा में खिंचाव होता है। इस खिंचाव से त्वचा में ड्राईनेस और जलन हो सकती है, जिससे रैशेज हो जाते हैं। गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल बदलाव भी होते हैं, जिससे त्वचा सेंसिटिव हो जाती है। इस वजह से त्वचा पर रैशेज और खुजली हो सकती है। पेट के बढ़ने के कारण त्वचा की तहों में पसीना और नमी जम सकती है। यह नमी त्वचा पर रैशेज होने का खतरा बढ़ा देती है। गर्भावस्था के दौरान आपकी त्वचा नई चीजों के प्रति अधिक संवेदनशील हो सकती है। साबुन, डिटर्जेंट या किसी अन्य केमिकल के संपर्क में आने से एलर्जी और रैशेज हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी में बैली के आसपास होने वाले रैशेज का इलाज करना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के विकास नगर में स्थित प्रांजल आयुर्वेदिक क्लीनिक के डॉ मनीष सिंह से बात की।
प्रेग्नेंसी में बैली के आसपास रैशेज का घरेलू इलाज- Home Remedies For Rashes Around Belly in Pregnancy
प्रेग्नेंसी के दौरान बैली के आसपास रैशेज होना आम बात है, जो खुजली, जलन, और असुविधा का कारण बन सकते हैं। इन रैशेज को कम करने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती है-
1. रैशेज पर एलोवेरा जेल लगाएं- Apply Aloe Vera Gel on Belly Rash
एलोवेरा में प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। बैली के आसपास रैशेज के एरिया पर ताजे एलोवेरा जेल को लगाएं। इससे रैशेज की खुजली और जलन में राहत मिलेगी। दिन में 3 से 4 बार एलोवेरा जेल को रैशेज वाले हिस्से पर लगा सकते हैं। एलोवेरा को आइस ट्रे में जमाकर भी आप क्यूब्स को रैशेज वाले एरिया में लगा सकते हैं।
2. बैली रैश में नारियल तेल लगाएं- Apply Coconut Oil on Belly Rash
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से त्वचा को नमी मिलेगी और रैशेज की समस्या कम होगी। नारियल तेल को रोज रात में, सोने से पहले नाभि के आसपास के क्षेत्र पर लगाएं। इससे आपको खुजली और जलन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा।
3. शहद का इस्तेमाल करें- Use Honey For Belly Rash in Pregnancy
शहद में एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण होते हैं। शहद को सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें। इससे जलन कम होगी और त्वचा की सूजन में भी राहत मिलेगी। शहद को त्वचा पर लगाने से पहले, उसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। ठंडे शहद को त्वचा पर लगाएंगी, तो रैशेज के कारण होने वाली जलन से भी छुटकारा मिलेगा।
4. कैमोमाइल टी बैग्स का इस्तेमाल करें- Use Chamomile Tea For Belly Rash
कैमोमाइल में सूजन को रोकने वाले गुण होते हैं। ठंडे कैमोमाइल टी बैग्स को रैशेज वाले हिस्से पर लगाने से खुजली और जलन में आराम मिलेगा। कैमोमाइल टी बैग्स को फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें। इन टी बैग्स के अलावा आप त्वचा पर बर्फ की सिंकाई भी कर सकते हैं।
5. चंदन पाउडर का इस्तेमाल करें- Use Sandalwood Powder For Belly Rash
चंदन के पाउडर से त्वचा को ठंडक मिलती है। चंदन पाउडर को गुलाब जल के साथ मिलाकर प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। इससे रैशेज की जलन और खुजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा। ओटमील बॉथ लेने से भी रैशेज की समस्या को दूर किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: parents.com, drhmliewskinclinic.com