
Self Tried Besan Face Pack For Dark Spots: खराब खान-पान, लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से हम सभी को त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ता है। इसमें चेहरे पर मुंहासे (Pimples) होना सबसे आम है। मुंहासे तो एक समय बाद मिट जाते हैं, लेकिन चेहरे पर इनके जिद्दी दाग लंबे समय के लिए रह जाते हैं। ऐसा ही 22 वर्षीय ईशा गुप्ता के साथ हुआ, जिनके चेहरे पर मुंहासे हो गए थे। धीरे-धीरे मुंहासे तो ठीक होने लगे, लेकिन चेहरे पर मुंहासों के दाग जाने का नाम ही नहीं ले रहे थे। ऐसे में दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए ईशा ने कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स ट्राई करने शुरू किए, लेकिन इनसे समस्या ठीक नहीं हुई। फिर ईशा की मम्मी ने उन्हें एक ऐसा फेस पैक सजेस्ट किया, जिसे 2-3 बार लगाने के बाद ही ईशा के चेहरे से दाग-धब्बे धीरे-धीरे लाइट होने लगे।
आपको बता दें कि ओनलीमायहेल्थ ने मई 2023 से 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' शुरू किया है। जिसमें आपको सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने को मिलेगा। साथ ही, इस सीरीज में हम दादी-नानी के नुस्खों और लेखकों-पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताते रहेंगे। आज इस सीरीज में हम आपको ईशा गुप्ता ने अपने चेहरे के दाग-धब्बों से कैसे छुटकारा पाया, इस बारे में विस्तार से बताएंगे-
मम्मी का बताया फेस पैक किया ट्राई
ईशा बताती हैं, '5-6 महीने पहले मेरे चेहरे पर मुंहासे हो गए थे, जिसकी वजह से मेरा चेहरा काफी खराब नजर आने लगा और मेरा कॉन्फिडेंस भी कम होने लगा। फिर मैंने फास्ट फूड और जंक फूड खाना बंद कर दिया। सिर्फ घर का बना खाना और फलों का ज्यादा सेवन करने लगी। इसके बाद चेहरे से मुंहासे तो धीरे-धीरे दूर होने लगे, लेकिन मुंहासों के जिद्दी दागों ने त्वचा पर कब्जा कर लिया। अब मैं मुंहासों से तो छुटकारा पा चुकी थी, लेकिन दाग-धब्बों से परेशान हो गई। फिर दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मैंने कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने शुरू किए। इससे भी मुझे कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि इनसे चेहरे पर इरिटेशन होने लगती थी। मेरी इस प्रॉब्लम को देखते हुए, मेरी मम्मी ने मुझे बेसन का एक फेस पैक लगाने का सुझाव दिया। मैंने उस फेस पैक को हर सप्ताह 2-3 बार लगाना शुरू किया। एक महीने के भीतर ही मेरे चेहरे से दाग-धब्बे पूरी तरह से ठीक हो गए और मुझे एक हेल्दी स्किन मिली।'
इसे भी पढ़ें- एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने शेयर किया अपना स्किन केयर रूटीन, हफ्ते में एक बार जरूर लगाती हैं ये फेस पैक
बेसन फेस पैक बनाने का तरीका
ईशा बताती हैं, 'जब मेरे चेहरे पर दाग-धब्बे हो गए थे, तो मैं काफी परेशान हो गई थी, लेकिन बेसन के इस फेस पैक ने मेरी काफी मदद की। बेसन के इस फेस पैक में मैंने हल्दी, दही, टमाटर और खीरे का रस मिलाया। हल्दी, दही और टमाटर का रस दाग-धब्बों को लाइट करने में मदद करते हैं। वहीं, खीरे का रस त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और इससे त्वचा हाइड्रेटेड बनी रहती है। बेसन स्किन को एक्सफोलिएट करता है, इससे सारे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं और स्किन पर निखार आने लगता है।'
सामग्री
- बेसन- 2 चम्मच
- हल्दी- चुटकी भर
- दही- 1 चम्मच
- टमाटर का रस- आधा चम्मच
- खीरे का रस- एक चम्मच
लगाने का तरीका
- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेसन, हल्दी, दही, टमाटर और खीरे के रस को अच्छी तरह से मिक्स करती थी।
- अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाती थी।
- 15-20 मिनट के लिए इसे सूखने के लिए छोड़ देती थी।
- इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोती थी।
- दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए मैं इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगाती थी।
इसे भी पढ़ें- OMH Self Tried: मेरा हेयर फॉल कंट्रोल करने में कारगर रहा ये हेयर मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई
अगर ईशा की तरह आपके चेहरे पर भी दाग-धब्बे हो गए हैं, तो आप इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन सभी की स्किन टाइप अलग-अलग होती है, इसलिए इस बात का ख्याल जरूर रखें कि यह आपकी स्किन पर किस तरह से काम करेगा। इसके बारे में जानने के लिए आप पहले पैच टेस्ट करें, फिर ट्राई करें। इसके अलावा, अगर आप अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियस रहते हैं और स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।