एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने शेयर किया अपना स्किन केयर रूटीन, हफ्ते में एक बार जरूर लगाती हैं ये फेस पैक

Khushi Bhardwaj Skincare: खुशी भारद्वाज एक टीवी एक्ट्रेस हैं, जिनकी स्किन काफी ग्लोइंग और खूबसूरत है। जानते हैं उनका स्किन केयर रूटीन,उन्हीं की जुबानी

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 02, 2023 14:50 IST
एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज ने शेयर किया अपना स्किन केयर रूटीन, हफ्ते में एक बार जरूर लगाती हैं ये फेस पैक

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Actress Khushi Bhardwaj Skin Care Routine: एक्ट्रेसेस हों या सेलेब्स, इन लोगों की खूबसूरती के सभी लोग कायल होते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इनकी खूबसूरती का राज, महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स या ट्रीटमेंट हैं। लेकिन सभी मामलों में यह सच नहीं होता है। अधिकतर सेलेब्स अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं। सेलेब्स मॉर्निंग टू नाइट प्रॉपर स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं। साथ ही, वे अपनी स्किन पर ऐसे नैचुरल इंग्रीडिएंट्स अप्लाई करते हैं, जो ब्यूटी को एन्हांस करने में मदद करते हैं। खुशी भारद्वाज भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सिर्फ नैचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं। आपको बता दें कि खुशी कई टीवी सीरियल्स (बालवीर रिटर्न्स और परिणीति) में काम कर चुकी हैं। वह जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। तो आइए, ओनलीमायहेल्‍थ की ''स्किन केयर स्पेशल सीरीज'' में आज जानते हैं एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज का स्किन केयर रूटीन (Skin Care Routine In Hindi)। साथ ही, आपको बताएंगे क‍ि खुशी अपने चेहरे पर कौन-सा होममेड फेस पैक (Homemade Face Pack) लगाती हैं।

आपको बता दें कि ओनलीमायहेल्‍थ मई 2023 से 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' शुरू कर रहा है। जिसमें आपको सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में जानने को मिलेगा। साथ ही, इस सीरीज में हम दादी-नानी के नुस्खों और लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई किए गए रेमेडीज के बारे में भी बताते रहेंगे। आज इस सीरीज में हम आपको एक्ट्रेस खुशी भारद्वाज अपनी स्किन की देखभाल कैसे करती हैं, इस बारे में विस्तार से जानेंगे-

मॉर्निंग टू नाइट स्किन केयर रूटीन- Khushi Bhardwaj Morning to Night Skin Care Routine in Hindi

खुशी बताती हैं, 'मैं काफी सिंपल स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हूं। मैं अपनी स्किन की देखभाल करते समय, नैचुरल चीजों पर ज्यादा ध्यान देती हूं। मैं ऐसे प्रोडक्ट्स अप्लाई करना पसंद करती हूं, जो केमिकल और पैराबेन फ्री होते हैं। साथ ही, मैं अपने चेहरे पर लिमिटेड प्रोडक्ट्स अप्लाई करती हूं। मुझे स्किन पर किसी भी तरह का एक्सपेरिमेंट करना पसंद नहीं है। इसलिए जो प्रोडक्ट्स मुझे सूट कर रहे हैं, मैं उन्हें ही लंबे समय से इस्तेमाल करती आ रही हूं। खुशी बताती हैं, 'मेरे स्किन केयर रूटीन को कोई भी फॉलो कर सकता है, क्योंकि यह बहुत ज्यादा महंगा नहीं है।'  

मेडिकेटेड फेस वॉश

खुशी बताती हैं, 'मैं सुबह उठते ही सबसे पहले चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ करती हूं। फिर चेहरे पर मेडिकेटेड फेस वॉश अप्लाई करती हूं। इससे चेहरे की स्किन अच्छी तरह क्लीन हो जाती है। स्किन फ्रेश और एनर्जेटिक नजर आने लगती है। मेडिकेटेड फेस वॉश चेहरे को एक्ने और पिग्मेंटेशन जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से भी बचाकर रखता है। 

इसे भी पढ़ें-  स्किन केयर रूटीन के 7 जरूरी स्टेप्स, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें फॉलो

टोनर को नहीं करती स्किप

खुशी बताती हैं, 'चेहरा धोने के बाद मैं टोनर जरूर लगाती हूं। मैं नैचुरल और हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करती हूं।' आपको बता दें कि टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। टोनर चेहरे की निखार को भी बरकरार रखता है। इसलिए आपको भी अपनी स्किन केयर रूटीन में टोनर को जरूर शामिल करना चाहिए।

sunscreen skin care

मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन

टोनर लगाने के बाद मैं मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन अप्लाई करती हूं। मैं क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाती हूं। इससे स्किन पर लंबे समय तक नमी बनी रहती है। इसके बाद, चेहरे और बाकी ओपन एरिया पर सनस्क्रीन लोशन लगाती हूं। सर्दी, बरसात हो या गर्मी, मैं सभी मौसमों में सनस्क्रीन जरूर लगाती हूं। मैं दिन में दो बार सनस्क्रीन लगाती हूं। एक सुबह और दूसरा लंच के बाद। दोपहर में मैं चेहरे को वाइप कर लेती हूं, फिर सनस्क्रीन लगा लेती हूं। इससे टैनिंग से बचाव होता है और धूप का असर सीधे त्वचा पर नहीं पड़ता है।

घर आने के बाद मैं फिर से फेस क्लीन करती हूं। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हूं। कई लोग रात को सोते समय सीरम भी अप्लाई करते हैं, लेकिन मैं इन चीजों से बचती हूं। मैं अभी अपने चेहरे पर किसी तरह का केमिकल रिच प्रोडक्ट्स अप्लाई नहीं करना चाहती हूं।

होममेड फेस पैक अप्लाई करती हूं

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए फेस पैक लगाना बहुत जरूरी होता है। मैं भी हफ्ते में एक बार होममेड फेस पैक जरूर अप्लाई करती हूं। मुझे बेसन, दही और शहद फेस पैक लगाना काफी पसंद है, क्योंकि इन तीनों के मिश्रण को लगाने से स्किन पर निखार आता है। साथ ही, इससे टैनिंग, दाग-धब्बों और एक्ने से भी बचाव होता है। शहद में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण स्किन में नमी बनाए रखते हैं। मैं बेसन, दही और शहद को अच्छी तरह से मिक्स करती हूं, फिर पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाती हूं। 15 मिनट बाद त्वचा को धो लेती हूं। इससे चेहरे की स्किन पर निखार आने लगता है। चेहरे की चमक और खूबसूरती बढ़ जाती है।

सामग्री

  • बेसन- 2 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच
  • शहद- आधा चम्मच

लगाने का तरीका

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए मैं सबसे पहले एक बाउल में बेसन, दही और शहद को अच्छी तरह से मिक्स करती हूं।
  • फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करती हूं।
  • 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धोती हूं।
  • इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार लगाने से स्किन में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- 2023 में अपनाएं ये स्किन केयर रूटीन, खूबसूरत बनी रहेगी आपकी स्किन 

alovera skin care

रोज शाम को लगाती हूं एलोवेरा जेल

खुशी बताती हैं, 'मैं रोज शाम को अपने चेहरे और गर्दन पर एलोवेरा जेल लगाती हूं। मैं मार्केट में मिलने वाले एलोवेरा जेल के बजाय, फ्रेश एलोवेरा जेल लगाना पसंद करती हूं। इसके लिए मैं एलोवेरा जेल से चेहरे की धीरे-धीरे मसाज करती हूं। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट तक लगाकर रखती हूं। फिर त्वचा को नॉर्मल पानी से धो लेती हूं। इसके बाद, चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाती हूं।' आपको बता दें कि स्किन पर एलोवेरा जेल कमाल का असर करता है। एलोवेरा जेल लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। साथ ही, एलोवेरा जेल स्किन की शाइन को भी बढ़ाता है। 

आप भी खुशी की तरह खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं। इस फॉलो करना बेहद आसान है। आपको सिर्फ नैचुरल चीजों का यूज करना है और केमिकल रिच प्रोडक्ट्स को अवॉयड करना है। तो अगर आप अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियस रहते हैं और स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें। 

Disclaimer