Tripti Dimri Skin Care Routine: फिल्म एनिमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी बेहद फिट और खूबसूरत दिखाई देती हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और ग्लोइंग स्किन के जरिए सभी का दिल जीत लिया है। फैंस उनकी ग्लोइंग और आकर्षक स्किन के कायल हैं। अपनी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए वे नियमित तौर पर स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। हाल ही में फेमिना मैगजीन को दिए एक इंटरव्यूह में अपने स्किन केयर रूटीन शेयर किया है। आइये जानते हैं एक्ट्रेस किस तरह अपनी त्वचा को हेल्दी रखती हैं।
कैसा है तृप्ति डिमरी का स्किन केयर रूटीन? (Tripti Dimri Skin Care Routine)
तृप्ति के मुताबिक उनका स्किन केयर रूटीन साधारण है। उनकी स्किन सेंसिटिव है, इसलिए उन्हें कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने पर रिएक्शन होने लगता है। वे अपने चेहरे को सिंपल क्लींजर से धोती हैं। तृप्ति के मुताबिक अच्छी और हेल्दी स्किन पाने के लिए तरह-तरह के कैमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बजाय एक सिंपल और प्रॉपर स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। त्वचा का ध्यान नहीं रखने पर त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।
क्या लगाती हैं तृप्ति? (What Tripti applies on Skin)
- तृप्ति अपने चेहरे पर मॉइश्चुराइजर का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन मॉइश्चुराइजर लगाने से पहले वे त्वचा पर विटामिन सीरम का इस्तेमाल जरूर करती हैं।
- इसके बाद वे चेहरे और त्वचा पर सनस्क्रीन का भी इस्तेमाल करती हैं, जिससे सूरज से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचा जा सके।
- वहीं, रात के स्किन केयर रूटीन में भी वे चेहरे को क्लींजर से साफ करती हैं। इससे त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है।
- इसके साथ-साथ वे एक-एक दिन छोड़कर रेटिनॉल का भी इस्तेमाल करती हैं।
- तृप्ति अपने स्किन केयर को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं करती हैं।
इसे भी पढ़ें - गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए लगाएं एलोवेरा से बने ये 4 फेस पैक, दूर होगी रेडनेस और खुजली की समस्या
त्वचा को हेल्दी कैसे रखें? (Tips to Keep Skin Healthy)
- तृप्ति ने फैंस के लिए भी त्वचा को हेल्दी रखने के लिए कुछ टिप्स शेयर की हैं।
- त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आपको कम से कम 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है।
- इसके साथ ही मेंटल हेल्थ का भी त्वचा पर प्रभाव पड़ता है। मेंटल हेल्थ अच्छी रहने से त्वचा भी हेल्दी रहती है।
- इसके लिए आपको नियमित तौर पर वर्कआउट और एक्सरसाइज करनी चाहिए साथ ही हेल्दी डाइट भी फॉलो करनी चाहिए।