Aloe Vera Face Packs for Summer in Hindi: गर्म हवाओं, लू और चिलचिलाती धूप की वजह से त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लू के थपेड़े गालों पर पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से त्वचा पर खुजली और रेडनेस हो जाती है। इतना ही नहीं, गर्मी की वजह से चेहरे पर मुंहासे, फोड़े-फुंसियां और टैनिंग जैसी समस्याएं भी परेशान कर रही हैं। ऐसे में अक्सर लोग फेस आइसिंग करते हैं। साथ ही, टैनिंग रिमूव करवाने के लिए फेशियल का भी सहारा लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए एलोवेरा फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।
गर्मियों में चेहरे की देखभाल के लिए एलोवेरा फेस पैक- Types of Aloe Vera Face Packs for Summer Skin Care in Hindi
1. एलोवेरा और गुलाब जल
गर्मियों में एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक लगाना बेहद फायदेमंद होता है। आप गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें। इसमें गुलाब जल की कुछ बूंद डालें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं। फिर 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे की रेडनेस और खुजली दूर होती है। आप सप्ताह में 2-3 बार इस फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Aloe Vera for Face: क्या चेहरे पर रोजाना एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं? एक्सपर्ट से जानें
2. एलोवेरा और विटामिन ई
गर्मियों में आप एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल ऑयल फेस पैक भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल में एक विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल डालें। इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर चेहरे पर लगा लें। आधे घंटे बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इस फेस पैक को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, चेहरे की पफीनेस और रेडनेस भी कम होती है। यह फेस पैक दाग-धब्बों और मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है।
3. एलोवेरा और नारियल तेल
गर्मियों में चेहरे पर एलोवेरा और नारियल तेल को मिक्स करके लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है। एलोवेरा और नारियल तेल फेस पैक लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है। इससे स्किन सॉफ्ट और शाइनी बनती है। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच नारियल तेल मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद स्किन को साफ कर लें। इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? जानें 4 तरीके
4. एलोवेरा और खीरा
गर्मियों में चेहरे पर एलोवेरा और खीरा फेस पैक लगाना बेहद अच्छा साबित हो सकता है। एलोवेरा और खीरा, त्वचा की रेडनेस, जलन और खुजली को शांत कर सकते हैं। साथ ही, स्किन को मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड भी रखते हैं। इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस करके रस निकाल लें। अब एलोवेरा जेल में खीरे का रस मिलाएं और फिर इसे त्वचा पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे चेहरे पर निखार भी आएगा और स्किन की रंगत भी बढ़ेगी।