अगर आप भी अपने चेहरे के दाग-धब्बों से तंग आ चुके हैं तो इन्हें दूर करने के लिए हम लेकर आएं हैं कुछ आसान उपाय। इनके बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह स्टोरी-
एलोवेरा
एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर एलोवेरा दाग-धब्बों से छुटकारा पाने का बेहतरीन उपाय है। रात में सोने से पहले एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर लगाएं। सुबह उठकर सादे पानी से चेहरा धो लें।
टमाटर
इसमें विटामिन सी व एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा के दाग-धब्बे दूर करते हैं। इसके लिए टमाटर पीस लें और इससे 10 से 15 मिनट फेस की मसाज करें।
अनार
अनार के दाने, नींबू का रस और दूध मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब यह सूख जाए तब अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा और पानी के पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। इसे 10 से 15 मिनट के बाद धो लें। इससे दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है।
कोकोनट ऑयल
एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेट्री के साथ विटामिन के व विटामिन ए के गुणों से भरपूर कोकोनट ऑयल दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें।
नींबू का रस
इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसमें मौजूद विटामिन सी चेहरे से दाग मिटाने में सहायता करता है।
ओट्स
इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें। फिर इसे गर्म पानी से धो लें।
चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए ये उपाय बेहद कारगर होते हैं। इनमें से किसी चीज से एलर्जी होने पर उसका उपयोग ना करें। सेहत से जुड़ी जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com