चेहरे पर इन 3 तरीकों से लगाएं आम, स्किन दिखेगी ग्लोइंग

Mango Facial For Glowing Skin in Hindi: आम का फेस पैक स्किन से टैन को रिमूव करके त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर इन 3 तरीकों से लगाएं आम, स्किन दिखेगी ग्लोइंग


Mango Face pack for Glowing Skin: गर्मी का मौसम आ चुका है और इसी के साथ मार्केट में तरह-तरह के आम भी खूब दिखाई देने लगे हैं। आम जहां स्‍वादिष्‍ट होता है वहीं हमारी स्‍किन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। चेहरे पर आम से बना फेस मास्क लगाने से स्‍किन की झुर्रियां, टैनिंग, मुंहासे और दाग-धब्‍बे कम ही समय में चले जाते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं आम के 3 स्पेशल फेस पैक के बारे में, जिन्हें लगाने से स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है।

1. चमकदार स्‍किन के लिए आम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक:

इस पैक को बनाने के लिए 1 पका आम, 1 चम्मच दही और 3 चम्मच मुल्‍तानी मिट्टी लेकर अच्‍छी तरह से फेंट लें। अपना चेहरा साफ करें और पैक लगाएं। इसे 20 मिनट तक सूखने दें और फिर पैक को धो लें।

2. सेंसिटिव स्किन के लिए आम और गुलाब जल का फेस पैक

1 पके हुए आम को काटकर उसका गूदा बना लें। इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 2 चम्मच रोजवॉटर मिलाएं। पेस्‍ट बनने के बाद उसमें 2 चम्मच दही मिक्‍स करें। मास्‍क को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में हाइड्रेट रहने के लिए पिएं ऑरेंज और जिंजर डिटॉक्स ड्रिंक, झटपट बनेगी ये रेसिपी

3. टैन रिमूवल के लिए आम का फेसपैक

एक कटोरे में 4 बड़ा चम्मच आम का पल्‍प, 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 चम्मच शहद और 1 चम्‍मच दही मिक्‍स करें। इसे अपने चेहरे पर फैलाने के लिए अपनी उंगलियों का उपयोग करें। इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए खाएं जौ का दलिया, घर में झटपट बनेगी ये रेसिपी

मैंगो फेस मास्क त्वचा के लिए कैसे है फायदेमंद

आम में एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो आपकी त्वचा को धूम की हानिकारक किरणों से बचाते हैं। इसके साथ ही इसमें पाया जाने वाला अर्क कोलेजन की क्षति को भी रोकता है। कोलेजन एक प्रोटीन है जो आपकी स्‍किन को यंग बनाए रखने में मदद करता है।

Read Next

स्किन को डिटॉक्स कर ग्लो लाते हैं ये 5 हर्ब्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Disclaimer